Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : चंदन नगर पुलिस स्टेशन – बच्चों व पति को झूठे मामले में फंसाने का डर दिखाकर पुलिस हवलदार ने महिला से किया बलात्कार, बलात्कार के मामले में फंसा कर बदनाम करने की धमकी देकर 1 लाख वसूलने का हवलदार का आरोप

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने गई महिला के साथ दोस्ती की. इसके बाद बेटे व पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पुलिस हवलदार ने अलग अलग जगहों पर ले जाकर महिला से बलात्कार किया. इस मामले में चंदननगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. महिला के खिलाफ हवलदार ने भी शिकायत दर्ज कराई है. हवलदार ने आरोप लगाया है कि बलात्कार की झूठी रिपोर्ट देकर बदनाम करने की धमकी देकर 1 लाख रुपए का एक्सटॉर्शन मांगा गया है.(Pune Crime News )

इस मामले में पुलिस हवलदार राहुल अशोक मद्देल (उम्र ४२, नि. नाना पेठ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हवलदार राहुल मद्देल फिलहाल हडपसर पुलिस स्टेशन में नियुक्त है. यह घटना अक्टूबर २०१६ से ८ दिसंबर २०२१ के बीच हुई है. इस मामले में एक ४० वर्षीय महिला ने चंदननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता शिवराणा प्रताप पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने गई थी. वहां पर राहुल मद्देल ड्यूटी पर थे. उन्होंने शिकायतकर्ता से पहचान कर दोस्ती की. इसके बाद उसके बच्चों व पति को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर खराड़ी के लॉज और अन्य जगहों पर लेकर जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. साथ ही शिकायतकर्ता से बार बार पैसे भी लिए. शिकायतकर्ता को समाज में बदनाम किया. इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक मुलुक कर रहे है..(Pune Crime News )

इसके खिलाफ मुद्देल ने एक्सटॉर्शन की शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने महिला, उसके पति व एक अन्य के खिलाफ एक्सटॉर्शन का केस दर्ज किया है. यह घटना वीडी कामगार कॉलोनी में २० जनवरी, २१ जनवरी व २२ मई २०२3 को हुई है.
महिला ने शिकायतकर्ता से पहचान बढ़ाकर दोस्ती की. इसके बाद घर खरीदने व अन्य वजहों से समय समय पर २ लाख 3५ हजार रुपए लिए. शिकायतकर्ता ने अपने पैसे वापस मांगे तो शिकायतकर्ता के खिलाफ महिला ने बलात्कार की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई, बदनाम करने की धमकी दी. साथ ही नौकरी छीन लेने की धमकी देकर शिकायतकर्ता से १ लाख रुपए गूगल पे के जरिए लिए. इसके बाद फिर से शिकायतकर्ता के खिलाफ शिकायत कर शिकायत वापस लेने के लिए ५ लाख रुपए मांगे. सहायक पुलिस निरीक्षक कांबले मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title : Pune Crime News | Chandannagar Police Station – Police constable rapes woman by showing fear of implicating her son and husband in a false crime, police constable accused of extorting 1 lakh by threatening defamation by implicating her in the crime of rape