Pune Crime News | खाली टंकी में गैस भरते वक्त हुआ विस्फोट, एक व्यक्ति जख्मी; कोथरुड की घटना, दो लोगों पर FIR

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | खाली सिलेंडर में गैस भरने के दौरान गैस लीक होने के बाद विस्फोट होने की घटना पिंपरी चिंचवड में हुई थी. यह घटना अभी ताजा ही है कि अब पुणे के कोथरुड परिसर में इसी तरह की चौंकाने वाली घटना एक दुकान में हुई है. अलग अलग कंपनी के एलपीजी गैस सिलेंडर से खाली सिलेंडर में गैस भरने के दौरान गैस लीक होने से विस्फोट हुई है.(Pune Crime News)

इस घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गए है. यह घटना कोथरुड के ओम गैस एजेंसी में मंगलवार 24 अक्टूबर की सुबह सवा 9 बजे हुई. इस मामले में दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इसे लेकर कोथरुड पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारी वैभव कुंडलिक शितकाल (उम्र-34) ने शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार दुकान के चालक विष्णुकांत धनाजी चांडेश्वर (उम्र-45, नि. कालेवाडी, पुणे), कामगार आशीष रमेश यादव (उम्र-19, नि. जयभवानी नगर, कोथरुड) के खिलाफ आईपीसी की धारा 285, 338, 436, 34 के साथ जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3,7 के अनुसार केस दर्ज किया गया है. इस घटना में कामगार आशीष यादव जख्मी हुए है.(Pune Crime News)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुकान के चालक विष्णुकांत चांडेश्वर व कामगार आशीष यादव अवैध रुप से विभिन्न कंपनियों की भरी जीवनावश्यक घरेलू इस्तेमाल वाली स्वयंपाक गैस खुद के आर्थिक फायदे के लिए खाली सिलेंडर में पाइप से भर रहे थे. छोटी खाली टंकी में गैस भरने के दौरान गैस लीक हुई. इसकी वजह से विस्फोट हुआ. इस विस्फोट से आग लग गई. इस आग में कामगार यादव जख्मी हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर कोथरुड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस ने दुकान चालक व जख्मी कामागार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आडगले कर रहे है.