Pune Crime News | लोकसेवक होने की बात कहकर पुणे रेल्वे में नौकरी लगाने का लालच दिया, ठगी करने वाले 5 लोगों पर FIR

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे रेल्वे में नौकरी लगाने का लालच देकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने की घटना सामने आई है. युवती से ठगी करने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. यह घटना 3 अक्टूबर की दोपहर ढाई बजे सामने आई.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस ने किशोर गंगाराम आटवे (उम्र-44), प्रकाश नारायण राठौड़ (उम्र-39), जीतेंद्र अमरीकलाल खोसला (उम्र-43), यादव सोनेराव इंगले (उम्र-44), सुनील हुमचंद कायटे (उम्र-26) के खिलाफ बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 419, 420, 465, 467, 468, 471, 34 के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले में रेल्वे पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी विकास सुग्रीव केंद्रे (उम्र-28) ने शिकायत दर्ज कराई है.(Pune Crime News)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गादास लक्ष्मण गावडे (उम्र-23) व गणेश बबन गाडवे (उम्र-23 दोनों नि. मु.पो. शेलगांव आटोल, ता. चिखली, जि. बुलढाणा) को आरोपियों ने खुद को लोकसेवक बताया. दुर्गादास व गणेश को पुणे रेल्वे में डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर नौकरी लगाने का लालच दिया. आरोपियों ने दोनों की नियुक्ति होने का फर्जी ज्वाइनिंग प्रमाणपत्र तैयार कर उसे सही बताया. दुर्गादास गावडे और गणेश गाडवे नियुक्ति पत्र लेकर पुणे स्टेशन गए तो यह मामला सामने आया. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक गावडे कर रहे है.