Pune Crime News | फर्जी कागजात तैयार कर जमीन हडपी, 8 करोड़ की ठगी करने वाले दो पर FIR; पर्वती परिसर की घटना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पारिवारिक संबंध का करारनामा न करते हुए इस्‍तेमाल के लिए दी गई जगह का फर्जी कागजात तैयार कर एक ज्येष्ठ नागरिक की जगह हड़प कर ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में बाप बेटे के खिलाफ पर्वती पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज किया गया है. यह घटना 2013 से सितंबर 2023 के दौरान पर्वती के अरुणोदय सहकारी गृह संस्था में हुई है.(Pune Crime News)

इस मामले में संजय श्रीनिवास देशपांडे (उम्र-65 फिलहाल नि. पर्वती, पुणे मूल नि. अमेरिका) ने पर्वती पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने बालासाहेब त्रिंबक चव्हाण, प्रकाश बाळासाहेब चव्हाण (दोनों नि. अरुणोदय सह-गृह संस्था मर्या. पर्वती, पुणे) के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 471, 34 के तहत केस दर्ज किया है.(Pune Crime News)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और शिकायतकर्ता के पिता एक दूसरे को पहचानते थे. 1980 में आरोपियों के पुणे में काम के सिलसिले में आने के बाद शिकायतकर्ता के पिता ने पारिवारिक रिलेशन के कारण आरोपियों को बंगले के गैरेज रहने व इस्‍तेमाल करने के लिए दिया था. यह जगह आरोपियों को तात्कालिक इस्‍तेमाल के लिए दिया गया था. इसलिए आरोपियों से शिकायतकर्ता के पिता ने कोई करार नहीं किया. आरोपियों ने जगह हड़पने के मकसद से आपस में सांठगांठ कर शिकायतकर्ता की मां का फर्जी करारनामा तैयार किया.(Pune Crime News)

आरोपियों ने शिकायतकर्ता की मां द्वारा इससे पूर्व जगह बेचने की झूठी बात बताकर शिकायतकर्ता का फर्जी सहमति पत्र तैयार कर प्रॉपर्टी बेचने की सहमति होने की बात बताकर फर्जी दस्‍तावेज तैयार किया. इसे लेकर शिकायतकर्ता ने कोर्ट याचिका दायर की. आरोपियों ने मां व शिकायतकर्ता का फर्जी कागजात तैयार कर शिकायतकर्ता से 8 करोड़ रुपए का 6343 स्क्वायर फीट प्रॉपर्टी पर कब्‍जा कर शिकायतकर्ता से ठगी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.