Pune Crime News | फ्लैट पर कब्जा न देकर सीनियर सिटीजन महिला से ठगी, दो लोगों पर FIR; विश्रांतवाडी परिसर की घटना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | घर की डील करने के बाद घर पर कब्जा न देकर एक 65 वर्षीय महिला से आर्थिक ठगी करने की घटना टिंगरे नगर रोड परिसर में हुई है. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया गया है. यह घटना गंगोत्री अपार्टमेंट, टिंगरे नगर रोड में जून 2011 से अगस्त 2023 के दौरान हुई है.(Pune Crime News)

इस मामले में किवले देहूरोड में रहने वाली 65 वर्षीय महिला ने विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने विकास वाघमारे (उम्र-30 रा. निगडी, तलवडे), गुड्डू शेख (उम्र- 40 नि. वानवडी) के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने शिकायतकर्ता को फ्लैट जून 2011 में बेचा था. शिकायतकर्ता ने फ्लैट का डील कर आरोपियों को 15 लाख रुपए दिए. महिला से पैसे लेने के बाद आरोपियों ने फ्लैट पर कब्जा नहीं दिया. साथ ही महिला को नया घर देने की बात कहकर अभी तक घर नहीं दिया है.

आरोपियों ने शिकायतकर्ता से लिए गए पैसे वापस नहीं किए. घर को लेकर पूछने पर दोनों ने टालमटोल की.
ठगी होने का ध्यान आने पर शिकायतकर्ता ने विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है.
शिकायतकर्ता के आवेदन की जांच कर दो लोगों पर ठगी का केस दर्ज किया है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.