Pune Crime | पुणे के चिंचवड़ में शादी करने से इंकार करने पर प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या

 


पुणे, 16 अगस्त : (Pune Crime) शादी से इंकार करने वाले प्रेमी की प्रेमिका ने गला दबा कर हत्या (murder) कर दी है. इस मामले में आरोपी प्रेमिका को पिंपरी पुलिस (pimpri police) ने गिरफ्तार (arrest) कर लिया है।  यह घटना (Pune Crime) चिंचवड़ के वाइट हाउस लॉज (White House Lodge) में घटी है।  मृतक का नाम पैगंबर गुलाब मुजावर (paigambar Gulab Mujawar) है।  मृतक के शादीशुदा होने की जानकारी सामने आई है। 
 

मुजावर 35 साल का था।  इस मामले में उसकी 29 वर्षीय प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  मृत व्यक्ति की पत्नी ने इस मामले में पिंपरी पुलिस स्टेशन में  शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुजावर और उसकी 29 वर्षीय प्रेमिका एक ही जगह में काम करते थे।  दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी।  बाद में यह दोस्ती प्रेम में बदल गई।  मुजावर विवाहित था जबकि 29 वर्षीय उसकी प्रेमिका उसके प्रेम में अंधी हो चुकी थी। युवती मुजावर से शादी करना चाहती थी। लेकिन मुजावर ने शादी करने से इंकार कर दिया था।  इसे लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था।
इस बीच प्रेमिका ने मुजावर को चिंचवड़ के वाइट हाउस लॉज के रूम नंबर 307 में मिलने के लिए बुलाया।  शाम 6 बजे दोनों की मुलाकात हुई।  इस  दौरान उनके बीच विवाद हो गया। विवाद में मुजावर ने एक बार फिर से शादी करने से इंकार कर दिया।  इस बात से गुस्से में आकर उसकी प्रेमिका ने अपने दुप्पटे से उसके गले को दबाकर उसकी हत्या कर दी।  इसके बाद युवती ने मुजावर के बेहोश होने की जानकारी कर्मचारियों को दी।  उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस मामले में पिंपरी पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।

Mumbai Unlock Guidelines | मुंबईकरों को राहत; आज से लोगों के लिए मैदान, पार्क, चौपाटी शुरू

कोरोना वैक्सीन (vaccine) के दोनों डोज ले चुके आम लोगों को रविवार, 15 अगस्त से लोकल से सफर करने की अनुमति दी गई। उसके बाद बीएमसी (BMC) ने मुंबईकरों को एक और राहत दी है। मनपा ने सोमवार से मुंबई के सभी मैदान, पार्क, चौपाटी और समुद्र तट खोल दिए हैं (Mumbai Unlock Guidelines ) । मनपा ने इन सभी चीजों को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुला रखने का फैसला किया है। हालांकि, मनपा द्वारा लगाए गए नियम और शर्तों का बंधन लगाया गया है। लोगों को मास्क, सामाजिक दूरी और अन्य उपायों का पालन करना होगा।