Pune Crime News | हडपसर : दहेज के लिए पत्नी की प्रताड़ना, आत्महत्या के लिए उकसाने वाला पति गिरफ्तार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | दहेज के लिए पत्नी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 27 मई 2022 से 25 अक्टूबर 2023 के दौरान गंगानगर हडपसर में हुई.(Pune Crime News)

गिरफ्तार पति का नाम सुहास हिंगणे है. जबकि इस मामले में महिला की सास शारदा हिंगणे, ससुर रोहिदास हिंगणे, ननद अनुराधा जाधव, अमोल जाधव के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 498अ, 323, 504, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पोपट देवीदास खंदारे (उम्र-47, नि. आष्टा ता. आष्टा, जि. बीड) ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई हैं.(Pune Crime News)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पति सुहास हिंगणे व शिकायतकर्ता की बेटी कोमल की शादी मई 2022 में हुई थी. शादी के बाद आरोपी कोमल को घरेलू कारणों से शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. साथ ही दहेज की मांग कर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करता था. आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर कोमल सुहास हिंगणे (उम्र 22) ने 25 अक्टूबर को घर में आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच महिला पुलिस उपनिरीक्षक खलदे कर रही है.