Pune Crime News | पति का बाहरी लफड़े का विरोध करने पर विवाहिता की प्रताड़ना; महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पति का बाहरी महिला से चल रहे प्रेम संबंध का विरोध करने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया गया. इससे तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली. सहकारनगर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पति, सास, ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में भिवराज जगन्नाथ तांबे, जगन्नाथ तांबे और शेवंता तांबे (नि. तांबेबस्ती, साखरवाडी, सातारा) को गिरफ्तार किया गया है. मृत महिला का नाम कोमल तांबे (22) है. यह घटना धनकवडी के मोहननगर के विघ्नहर्ता अपार्टमेंट में 26 दिसंबर को हुई थी.

 

इस मामले में दादासो राधु खरात (52, निंबोडी, ता. खंडाला, जिला. सातारा)
ने सहकारनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की बेटी कोमल की भिवराज तांबे से शादी हुई थी.
शादी के बाद भी भिवराज का बाहर की महिला से प्रेम संबंध होने की जानकारी कोमल को मिली.

उसने यह सब बंद करने के लिए कहा. इस पर उसके पति ने कहा कि तुम शांत रहो,
ज्यादा दिमाग लगाया तो अच्छा नहीं होगा. इस तरह की धमकी दी.
साथ ही उसके सास सुसर लगातार घर के काम को लेकर उसे मानसिक और
शारीरिक रुप से प्रताड़ित करते थे और कहते कि तुम्हे पुणे में नहीं रहना है.
हमारे साथ गांव में रहना होगा. इस तरह से परेशान कर उसे मुश्किल में डाल रखा था.
इस प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली.
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर शेंडे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Harassment of wife for opposing husband’s extra marital affair; Three arrested for inciting woman to commit suicide

 

इसे भी पढ़ें

 

Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्‍म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट

Pune Crime | अजीत नागरी को ऑपरेटिव पतसंस्था के ब्रांच मैनेजर ने लगाया चूना

Om Birla – Speaker of the Lok Sabha | ‘देश के आर्थिक-सामाजिक परिवर्तन में अग्रवाल समाज का सबसे बड़ा योगदान’ – ओम बिरला