ICICI बैंक के मैनेजर ने लगाया २७ लाख का चूना; पोर्टफोलियो में फर्जी एंट्री कर की ठगी

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | आई सी आई सी आई सिक्योरिटी शेअर्स कम कीमत पर खरीदकर देने की बात कहकर बैंक के ब्रांच मैनेजर द्वारा पोर्टफोलियो में फर्जी एंट्री कर ग्राहक से २७ लाख ४६ हजार ५७४ रुपए की ठगी करने की घटना सामने आई है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में चेतन बलीराम इतापे (उम्र 3६, नि. वाघोली) ने कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने अशोक सूर्यकांत कदम के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना मई २०२१ से अक्टूबर २०२२ के दौरान हुई थी.

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोक कदम आई सी आय सी आई बैंक के मैनेजर थे.

 

उन्होंने मैनेजर होने का दुरुपयोग करते हुए आई सी आय सी आई सिक्युरिटी का शेअर्स कम कीमत पर खरीद कर देने का आश्वासन दिया था. वे मैनेजर थे इसलिए शिकायतकर्ता ने उन पर विश्वास कर लिया.

 

कदम ने समय समय पर फोन पे, गूगल पे व एनईएफटी के
जरिए 27 लाख ४६ हजार ५७४ रुपए खुद के एकाउंट पर मंगवाए.
शिकायतकर्ता का आई सी आय सी आई सिक्योरिटी के पोर्ट फोलियो में फर्जी एंट्री कर उससे खरीदारी दिखाई.
खुद के साथ ठगी होने की बात समझ आने पर उन्होंने पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करा दी.
पुलिस उप निरीक्षक वराल मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | ICICI Bank manager cheated 27 lakhs; Fraud by making fake entries in the portfolio

 

इसे भी पढ़ें

 

पुणे क्राइम न्यूज़ : हडपसर पुलिस स्टेशन – Ather Energy का डीलरशिप देने के नाम पर 21 लाख की ठगी

पुणे क्राइम न्यूज : खड़क पुलिस स्टेशन – एक थाली पर एक थाली फ्री ऑफर से महिला को लगाया २ लाख का चूना

राज्य के 11 वरिष्ठ IPS पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन देकर ट्रांसफर; IPS सुरेश मेकला, राजकुमार वटकर, कृष्ण प्रकाश, निखिल गुप्ता, रवींद्र सिंघल, सुखविंदर सिंह शामिल