Pune Crime News | ऑनलाइन ऐप पर हुई पहचान महंगी पड़ी; कॉलेज के विधार्थी का अपहरण कर अनैसर्गिक कृत्य

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | ऑनलाइन ऐप के जरिए हुई पहचान कॉलेज के विधार्थी को महंगा पडा है. युवक को झांसा देकर ससून हॉस्पिटल परिसर से अपहरण कर लिया गया. इसके बाद भोसरी परिसर में युवक को हथियार से डराकर उसके साथ तीन लोगों ने अनैसर्गिक कृत्य किया. इसके बाद आरोपियों ने युवक को धमकाकर उसके 28 हजार 500 रुपए कैश लूट लिए.(Pune Crime News)

इस मामले में एक 21 वर्षीय युवक ने बंडगार्डन पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना 1 अक्‍टूबर की शाम चार बजे हुई.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता युवक तलेगांव दाभाडे के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढता है. एक ऐप के जरिए युवक की आरोपियों से पहचान हुई थी. आरोपियों ने उससे दोस्‍ती कर करीबी बनाई. उसे पुणे स्टेशन परिसर में मिलने के लिए बुलाया. ससून हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार के पास युवक को कार में बैठने के लिए कहा. उससे घूमने जाने की बात कही. इसके बाद आरोपी उसे कार में बिठाकर भोसरी एमआईडीसी परिसर में लेकर गए.(Pune Crime News)

भोसरी एमआईडीसी परिसर में एक निर्जन जगह पर आरोपियों ने उसके साथ अनैसर्गिक कृत्य किया. युवक को धमकाकर ऑनलाइन उसके एकाउंट से 28 हजार 500 रुपए लिए. इसके बाद युवक को वही छोडकर तीनों कार से फरार हो गए. पुलिस उपनिरीक्षक जाधव मामले की जांच कर रहे है.