Pune Crime News | किन्नरों ने किया कात्रज पुलिस चौकी में हंगामा, पुलिस कर्मचारी से धक्कामुक्की; 10 लोगों पर केस दर्ज

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | मामूली बात को लेकर हुए झगड़े का गुस्सा मन में रखकर 10 किन्नरों ने कात्रज पुलिस चौकी में आकर हंगामा किया. साथ ही चौकी में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारी के साथ धक्कामुक्की करने की घटना हुई है. यह घटना सोमवार 30 अक्टूबर की रात 11 बजे कात्रज बस स्टैंड के पास कात्रज पुलिस चौकी में हुई है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस कांस्टेबल केतन विष्णु लोखंडे ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर रोहित पवार (उम्र-26), सूरज कांबले (उम्र-19), अजय अहिवले (उम्र-24), रानी पाटिल (उम्र-26), मयूर राऊत (उम्र-24 सभी नि. खोपडेनगर, कात्रज, पुणे), अल्फिया उर्फ लंगडी, खुशबू, आकाश और अन्य दो किन्नरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332, 323, 504, 506, 143, 146, 147 सहित सार्वजनिक संपत्ति नुकसान प्रतिबंध अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी किन्नर है. उसके पहचान के सनी के साथ बस्ती की मांग को लेकर झगड़ा हुआ था. पुलिस ने सनी को पकड़कर पुलिस चौकी लेकर आई थी. इसके बाद आरोपियों ने पुलिस चौकी में आकर कहा कि ‘सनी को हमारे कब्जे में दो उसका मर्डर करेंगे’ यह कहकर भारी गाली गलौज किया और तालिया बजाकर चौक के रजिस्टर और टेबल को नुकसान पहुंचाया.

सनी को मारने के लिए चौकी के जबरन घुस रहे थे तभी शिकायतकर्ता केतन लोखंडे व उनके साथ के अधिकारी ने आरोपियों का विरोध किया. इस पर आरोपियों ने शिकायतकर्ता व उनके साथ के अधिकारी के साथ विवाद किया. उनके साथ गाली गलौज की. जबकि आरोपी सूरज कांबले शिकायतकर्ता के वर्दी का कॉलर पकड़कर धक्का मुक्की कर धकेल दिया. रानी पाटिल ने शिकायतकर्ता के गाल पर मारकर नाखून से नोंच कर जख्मी कर दिया. आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा पैदा करने के कारण केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.