Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : खड़क पुलिस स्टेशन – शक्कर निर्यात के बहाने डेढ़ करोड़ की ठगी; डॉ. उमेश कृष्ण जोशी के खिलाफ केस दर्ज

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | शक्कर के निर्यात (Sugar Exports) के लिए १० फीसदी एडवांस लेकर शक्कर का निर्यात न कर एडवांस (Cheating Case) व कंटेनर बुकिंग का डेढ़ करोड़ रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है.(Pune Crime News)

इस मामले में हसन अली पुरोहित (उम्र ६२, नि. अंधेरी, मुंबई Andheri Mumbai) ने खड़क पुलिस स्टेशन Khadak Police Station में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने डॉ. उमेश कृष्ण जोशी Dr. Umesh Krishna Joshi (उम्र 60, नि. रामकांता अपार्टमेंट, डहाणुकर कॉलोनी Ramkanta Apartment, Dahanukar Colony) के खिलाफ केस दर्ज First Information Report (FIR)किया है. यह घटना १४ मार्च २०२१ से अब तक हो रही थी.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. उमेश जोशी का ओरा एंटरप्राइजेस नामक कंपनी सदाशिव पेठ में है. शिकायतकर्ता ने दुबई (Dubai) में ५१८४ टन शक्कर निर्यात के लिए कहा था. इसके लिए जोशी ने उनसे १० फीसदी एडवांस मांगा. इसके अनुसार शिकायतकर्ता ने १ लाख ८६ हजार ६२४ डॉलर (१ कारोड़ 3८ लाख ८४ हजार ८२६ रुपए) ऑनलाइन जमा किया. आरोपी ने शक्कर का निर्यात न कर, समय पर शक्कर की आपूर्ति नहीं की. निर्यात के लिए उन्होंने कंटनेर बुक किया था. साथ ही शक्कर की ढुलाई के लिए ट्रान्सपोर्ट कंपनी (Transport Company) को पैसे दिए थे. शक्कर आपूर्ति नहीं करने पर उन्होंने यह ऑर्डर रद्द करना पड़ा.(Pune Crime News)

इसलिए उन पर दंड लगाया गया. शक्कर निर्यात नहीं कर शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए एडवांस रकम व कंटेनर बुंकिग सहित कुल १ करोड़ ५७ लाख 3० हजार २3० रुपए की ठगी (Fraud Case) शिकायतकर्ता से की. साथ ही महेश पगडे को १० करोड़ का कर्ज देने की बात कहकर उनसे ५० लाख रुपए लेकर ठगी करने का केस दर्ज किया गया है. क्राइम ब्रांच के यूनिट १ (Pune Police Crime Branch) के पुलिस उपनिरीक्षक सुनील कुलकर्णी (PSI Sunil Kulkarni) मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :  Pune Crime News | Khadak Police Station – Fraud of Rs. 1.5 crore on the pretext of sugar export;
A case has been registered against Dr Umesh Krishna Joshi