पुणे क्राइम न्यूज : खड़क पुलिस स्टेशन – नकली सोना बेचने वाली महिला गिरफ्तार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | हॉलमार्क वाला सोना लेकर एक महिला आई. पुराना सोना देकर उसने दूसरे गहने पसंद किए. हॉलमार्क के कारण उस पर विश्वास कर ज्वैलर ने उसे नये गहने दे दिए . उस गहने को गलाया गया तो पता चला कि वह गहना नकली है. इस महिला ने इस तरह से तीन से चार बार ठगी की थी. लेकिन बार बार यह ठगी नहीं चलेगी, उसे यह समझ नहीं आया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. (Pune Crime News)

 

गिरफ्तार महिला का नाम साक्षी अविनाश सोनी (उम्र ३२, नि. प्रेमजी जीवन सेनेटोरियम, पुणे स्टेशन) है. इस मामले में गणेश पेठ के एक ज्वैलर ने खड़क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का कस्तुरे चौक में ज्वैलरी की दुकान है. इस दुकान से एक महिला ने पुराने गहने देकर नये गहने लिए थे. उसके द्वारा दिया गया गहना नकली निकला था.
3 से 4 बार उसने इस तरह की ठगी को अंजाम दिया था.
ज्वैलर ने इसकी जानकारी सभी ज्वैलर्स को दी थी.
यह महिला शनिवार को उसी दुकान में फिर से आई.
वह अपने साथ सोने का नकली चेन लेकर आई थी. उस पर हॉलमार्क का चिन्ह था.
यह चेन देकर उसे सोने का मंगलसूत्र खरीदना था. शिकायतकर्ता को यह बात ध्यान में आया.
उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत ज्वैलरी शॉप में पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सब इंस्पेक्टर जोग मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Khadak Police Station – Woman selling fake gold arrested

 

इसे भी पढ़ें

 

रिटायर्ड पुलिसकर्मी की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, घसीटते हुए ले जाने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत ; वाघोली की घटना

पुणे क्राइम न्यूज : खड़क पुलिस स्टेशन – एक थाली पर एक थाली फ्री ऑफर से महिला को लगाया २ लाख का चूना

राज्य के 11 वरिष्ठ IPS पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन देकर ट्रांसफर; IPS सुरेश मेकला, राजकुमार वटकर, कृष्ण प्रकाश, निखिल गुप्ता, रवींद्र सिंघल, सुखविंदर सिंह शामिल