Pune Crime News | फर्जी सिग्नेचर कर फ्लैट गिरवी रखकर ५ करोड़ का लिया कर्ज; वैशाली होटल की मालकिन का पति के खिलाफ शिकायत

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | फर्जी सिग्नेचर कर दस्तावेज तैयार कर फ्लैट गिरवी रखकर उसके जरिए ४ करोड़ ९७ लाख ५ हजार रुपए का कर्ज लेकर ठगी करने के मामले में वैशाली होटल की मालकिन ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है.(Pune Crime News)

इस मामले में निकिता जगन्नाथ शेट्टी (उम्र 3४, नि. मोदीबाग, शिवाजीनगर) ने डेक्कन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार विश्वजीत विनायकराव जाधव (उम्र ४१), डी एस ए ( आर आर फाइनेंस) रवि परदेशी और कोटक महिंद्रा बैंक येरवडा के ब्रांच मैनेजर राजेश देवचंद्र चौधरी (उम्र ४२, नि. येरवडा) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना फर्ग्युसन रोड के निकिता हॉस्पिटलिटी एलएलपी के कार्यालय में ७ दिसंबर २०२२ से अब तक हुई है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निकिता शेट्टी व विश्वजीत जाधव पति पत्नी है. प्रसिद्ध वैशाली होटल के मालिकाना हक को लेकर उनके बीच विवाद पैदा हो गया है. उन्होंने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अब ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई है.

फर्ग्युसन रोड के निकिता हॉस्पिटॅलिटी एलएलपी कंपनी के कार्यालय में विश्वजीत जाधव ने बैठक कर साजिश रची. शिकायतकर्ता का फर्जी सिग्नेचर कर सिग्नेचर को सही बताकर इसके जरिए फर्जी दस्तावेज तैयार किया. शिकायतकर्ता के मालिकाना हक वाली फ्लैट उनकी परमिशन के बिना गिरवी रखकर उसके बदले कर्ज लेकर ४ करोड़ ९७ लाख ५ हजार रुपए का गबन कर ठगी की. डेक्कन पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की अधिक जांच के लिए आर्थिक क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया है.

Pune Crime News | कोंढवा : गलत नाम धारण कर कर शादी का झांसा देकर किया बलात्कार; 26 लाख की ठगी