Pune Crime News | पुणे कस्टम विभाग ने 5 करोड़ का नशीला पदार्थ किया जब्त ! आरोपियों से सातारा से लोनावला तक पीछा कर 1 किलो मेथामाफेटामीन जब्त

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे कस्टम विभाग के एंटी नारकोटिक्स सेल ने सातारा से लोणावला तक पीछा कर नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 5 करोड़ रुपए कीमत का 1 किलो वजन का मेथामाफेटामीन (नशीला पदार्थ) जब्त किया गया है. इस मामले में कस्टम विभाग ने बुधवार की सुबह जानकारी दी है.(Pune Crime News)

सातारा से मुंबई के बीच बड़े पैमाने पर नशीला पदार्थ मेथामाफेटामीन की तस्करी किए जाने की गुप्त जानकारी पुणे के कस्टम विभाग को मिली थी. प्राप्त जानकारी की पुष्टि की गई. इसके आधार पर कस्टम विभाग की टीम ने तैयारी शुरू की.(Pune Crime News)

कस्टम विभाग की टीम ने सातारा से आरोपियों के काले रंग की फोर्ड एन्डेवर कार का पीछा करना शुरू किया. खेड़ शिवापुर टोल नाका में कार पहुंची तो टीम ने कार को रुकवाया. चर्चा है कि इस दौरान टोल नाके पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मची रही. टीम ने जब कार रुकवाई उस वक्त कार में दो लोग सवार थे. उनके कब्जे से 850 ग्राम मेथामाफेटामीन जब्त किया गया. दोनों को कब्जे में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनके दो साथी लोनावला में मिलेंगे.(Pune Crime News)

कस्टम विभाग की टीम ने लोनावला से दो लोगों को कब्जे में लिया. उनसे भी 200 ग्राम वजन का नशीला पदार्थ जब्त किया गया. कस्टम विभाग ने इस तरह कुल 1 किलो वजन का 5 करोड़ रुपए का नशीला पदार्थ मेथामाफेटामीन जब्त किया है.

 

Web Title :  Pune Crime News | Narcotics worth 5 crore seized from Pune Customs Department!
The accused were chased between Satara and Lonavala and 1 kg of Methamphetamine (Drugs) was seized