Pune Crime News | नितीन ढगे ने बगैर फ्लैट के उससे किराया मिलना दिखाकर की ठगी

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | तत्कालीन उपायुक्त नितीन ढगे ने रिश्वतखोरी से मिले पैसे कई लोगों से उधार लिया गया दिखाया है. उनकी पत्नी ने ससुराल वालों को दी गई रकम वापस मिलने के रुप इनकम के तौर पर दिखाया. साथ ही फ्लैट खरीदने से पूर्व उनसे पैसे मिले है, यह दिखाने के लिए फेक डॉक्यमेंट्स तैयार करने की बात एंटी क्रप्शन ब्यूरो की जांच में सामने आई है.( Pune Crime News)

तत्कालीन उपायुक्त तथा पुणे जिला जाति प्रमाणपत्र जांच समिति के सदस्य नितिन चंद्रकांत ढगे (41) और उनकी पत्नी प्रतिभा नितिन ढगे (35, दोनों नि. सर्वे नं. 71, सीएसटी नं. 1436, रहेजा गार्डन्स, लवेड ए फ्लैट नं. 501, वानवडी, पुणे) के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने 1 करोड़ 28 लाख 95 हजार 150 रूपए की हेराफेरी का मामला वानवडी पुलिस स्‍टेशन में दर्ज कराया है. इसी जांच में यह जानकारी सामने आई है.( Pune Crime News)

जिला जाति प्रमाणपत्र जांच समिति के सदस्य व उपायुक्त रहते १६ अक्टूबर २०२१ को १ लाख ९० हजार रुपए की रिश्वत लेते नितिन ढगे को एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाकर पकड़ा था. उस वक्त उनके पास एक यात्री सुटकेस में २ हजार रुपए के १७०० नोट व ५०० रुपए का १८ हजार ८९८ नोट सहित कुल १ करोड़ २८ लाख ४९ हजार रुपए मिले थे.( Pune Crime News)

उनकी ओपन जांच में १ करोड़ २८ लाख ९५ हजार १५० रुपए हेराफेरी गलत रास्ते से आने पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया.

ओपन जांच में नितिन ढगे व उनके परिवार की इनकम का सोर्स के तौर उनके वेतन की राशि, गहने बेचने से हुआ इनकम, बैंक एकाउंट पर मिला ब्याज, उधार ली गई रकम, पत्नी के बिजनेस का इनकम, पत्नी प्रतिभा ढगे के ससुर चंद्रकांत ढगे को दी गई रकम का रिटर्न, घर किराया सहित कुल इनकम २ करोड़ ७3 लाख २० हजार १६० रुपए की इनकम दिखाई. इस अवधि में उनका खर्च १ करोड़ 3५ लाख ८७ हजार ६८९ रुपए होने की बात सामने आई. इससे १ करोड़ 3७ लाख 3२ हजार ४७१ रुपए की संभावित बचत दिखी.

इसके बावजूद वानवडी के दो फ्लैट, वाहन, बैंक में बची शेष रकम मिलाकर
उनकी कुल प्रॉपर्टी २ करोड़ ६६ लाख २७ हजार ६२१ रुपए मिले है.
इसके अनुसार उन्होंने १ करोड़ २८ लाख ९५ हजार १५० रुपए गलत रास्ते से कमाने की जानकारी सामने आई है.

ढगे की पत्नी प्रतिभा ढगे ने वाशिम में अपना सारा इनकम टैक्स रकम दिखाया है. उन्होंने २०१3 -१४ में इनकम टैक्स रिटर्न के साथ जो जो इनकम दर्शाया है. इस पर उन्होंने वानवडी के रहेजा गार्डन का पता दिया है. ढगे ने यह फ्लैट २०१८ -१९ में खरीदा था. २०१3-१४ में यह फ्लैट अस्तित्व में नहीं होने के बावजूद इनकम को कानूनी दिखाने के लिए फेक डॉक्यूमेंट्स तैयार कर उसका इस्तेमाल कर हुए इनकम को ज्ञात सोर्स से होना दर्शा कर सरकार के साथ ठगी की.

Web Title : Pune Crime News | Nitin Dhage committed fraud by showing that he was getting rent for a non-existent flat