Pune Crime News | पुणे स्टेशन परिसर से 16 लाख का 82 किलो गांजा जब्त, सातारा और सोलापुर से एक-एक गिरफ्तार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल-2 की टीम ने पुणे स्टेशन परिसर के ताडीवाला रोड के रेल्वे गेट के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 81 किलो 755 ग्राम वजन का 16 लाख 35 हजार 100 रूपए कीमत का गांजा जब्त किया गया है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस ने शशिकांत चांगदेव नलावडे (29, नि. मु.पो. धनगरवाडी, कोडोली, सातारा) और प्रतीक युवराज ओहोल (19, नि. मु.पो. सालसे, ता. करमाला, सोलापुर) को गिरफ्तार किया है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 29 मई को एंटी नारकोटिक्स सेल-2 के पुलिस अधिकारी और पुलिस कांस्टेबल बंडगार्डन पुलिस स्टेशन की सीमा में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस कांस्टेबल योगेश मांढरे को आरोपियों के गांजा बिक्री के लिए आने की जानकारी मिली. प्राप्त जानकारी की पुष्टि की गई.(Pune Crime News)

एंटी नारकोटिक्स सेल-2 ने जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 81 किलो 755 ग्राम वजन का 16 लाख 35 हजार 100 रूपए कीमत का गांजा और 20 हजार रूपए कीमत के 2 मोबाइल फोन और 3 हजार रूपए के दो बैंग और 1150 कैश सहित कुल 16 लाख 59 हजार 250 रूपए का माल जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

आरोपी शशिकांत चांगदेव नलावडे समर्थ पुलिस स्टेशन में दर्ज एक एनडीपीएस मामले में वॉन्टेड था. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुनील थोपटे, पुलिस उपनिरीक्षक शुभांगी नरके, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शिवाजी घुले, पुलिस कांस्टेबल योगेश मांढरे, पुलिस संतोष देशपांडे, पुलिस चेतन गायकवाड, पुलिस प्रशांत बोमदांडी, पुलिस संदीप जाधव, पुलिस मयूर सूर्यवंशी, पुलिस महेश सालुंखे, पुलिस साहिल सय्यद शेख, पुलिस संदीप शेलके, पुलिसकर्मी नितिन जगदाले, पुलिसकर्मी युवराज कांबले, पुलिसकर्मी अजीम शेख और पुलिसकर्मी दिनेश बस्तेवाड की टीम ने की.

Web Title :  Pune Crime News | Pune Police Crime Branch Ganja Seized Railway Station
Shashikant Changdev Nalavde Pratik Yuvraj Ohol Satara Solapur Arrest