Pune Crime News | मौज मस्ती के लिए चोरी की बाइक ; शातिर अपराधी फरासखाना पुलिस की जाल में फंसा, 13 मामले का खुलासा (Video)

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Faraskhana Pune Police News | केवल मौज मस्ती करने के लिए पुणे शहर से बाइक चुराने वाले को फरासखाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में 13 मामले का खुलासा हुआ है. यह कार्रवाई नेहरु चौक, भाजी मार्केट में की गई. गिरफ्तार आरोपी का नाम खंडु दिलीप चौधरी (उम्र-23, नि. मु.पो. निटुर, साधनाथ मंदिर के पास, ता. निलंगा, जि. लातुर) है. (Pune Crime News)

फरासखाना पुलिस स्टेशन की सीमा से बार बार वाहन चोरी की घटनाएं हो रही है. इसे देखते हुए जांच टीम के पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस कांस्टेबल वैभव स्वामी, प्रवीण पासलकर, समीर मालवदकर, संदीप कांबले वाहन चोरी के मामले की जांच के तहत सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रहे थे. सीसीटीवी फुटेज में वाहन चोरी करता मिलता जुलता व्यक्ति के सब्जी मार्केट में आने की जानकारी पुलिस कांस्टेबल समीर मालवदकर को मिली.

टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को कब्जे में लिया. उससे की गई पूछताछ में उसने फरासखाना पुलिस स्टेशन की सीमा के रविवार पेठ, नेहरू चौक, सब्जी मार्केट, मंडई परिसर से बाइक चोरी करने का गुनाह कबूल किया. साथ ही बताया कि चोरी की गई बाइक को मूल गांव में रखा है. पुलिस ने उसके पास से 13 बाइक जब्त कर मामले का खुलासा किया है. आरोपी के खिलाफ फरासखाना -7, कोथरुड -2, चतु:श्रृंगी 1, विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में 3 सहित 13 मामले दर्ज होने का खुलासा हुआ है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, पुलिस सह आयुक्त प्रवीण पवार, अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल, सहायक पुलिस आयुक्त रुक्मिणी गलंडे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रशांत भस्मे, पुलिस निरीक्षक क्राइम अजीत जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक वैभव गायकवाड, पुलिस उपनिरीक्षक निलेश मोकाशी, पुलिस कांस्टेबल रिजवान जिनेडी, समीर मालवदकर, राकेश क्षीरसागर, प्रवीण पासलकर, वैभव स्वामी, सुमित खुट्टे, संदीप कांबले, मेहबूब मोकाशी, प्रमोद मोहिते, गणेश आटोले, शशिकांत ननावरे, तुषार खडके, अजीत शिंदे की टीम ने की.

Pune Crime News | कामगारों ने चुराया 21 तोला सोने का गहना, फरासखाना पुलिस ने 13 लाख का माल किया जब्त