Pune Crime News | कम कीमत का हीरा अधिक कीमत पर देकर 3 करोड़ 48 लाख की ठगी! तनिष्क शोरूम का सेल्समैन गिरफ्तार; मैनेजर, कैशियर, बिजनेस मैनेजर और शोरूम के मालिक के खिलाफ केस दर्ज

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | कौन सा हीरा आखिर कीमती होता है. उसके कैरेट को कैसे पहचाने, इसकी सामान्य जानकारी नहीं होती है. सेल्समन के कहने, मन को जो पसंद आया ऐसे हीरे के गहने लोग खरीदते रहते है. लेकिन कम कीमत के हीरे के गहने अधिक कीमत में देकर शो रुम में ठगी हो रही है. लक्ष्मी रोड के उंबर्‍या गणपति चौक के तनिष्क के शोरुम में एक महिला से 3 करोड़ ४८ लाख ८५ हजार ९९७ रुपए की ठगी हुई है. इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने मुख्य सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है.(Pune Crime News)

 

इस मामले में लोणी कालभोर की एक ४६ वर्षीय महिला ने विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार चेतन विसपुते को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पुलिस ने संगीता महाजन, तेजल पवार, अमोल मोहिते, सागर धोंडे, चंदन गुप्ता, धवल महेता, शोरूम के मालिक हितेश पुनामिया सहित ८ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का पेट्रोल पंप व अन्य बिजनेस है. इससे होने वाली कमाई के पैसों से उन्होंने दिसंबर २०१८ से तनिष्क का लक्ष्मी रोड पर शोरुम से समय समय पर ४ करोड़ १९ लाख रुपए के हीरे के गहने खरीदे थे. इस दौरान उन्होंने नियमित ग्राहक होने की वजह से डिस्काउंट मांगा तो वहां के मैनेजर, कैशिअर ने उन्हें डिस्काउंट दिया था. जनवरी २०२3 में उन्होंने हीरे के ये गहने बदलकर दूसरे गहने लेने के लिए शोरुम में गए थे. इस दौरान उन्हें अलग अलग वजह बताकर गहने नहीं बदलने के लिए उनका मन बदलने का प्रयास किया. इसके बाद उन्होंने बार बार फोन किया. इसके बावजूद उन्हें कोई रिस्पांस नहीं मिला.(Pune Crime News)

इसके बाद वे तनिष्क के दूसरे शो रुम में हीरे के गहनों को दिखाया. यहां शो रुम में उन्हें बताया गया कि उनका हीरे का गहना बेहद हल्के दर्जे का है. उन्हें कम कीमत का हीरा अधिक कीमत पर बेचा गया है. अधिक रकम का फर्जी बिल तैयार कर उस पर तनिष्क का मुहर लगाकर डिस्काउंट दिया गया है.

इस तरह से ४ करोड़ १९ लाख रुपए के हीरे के गहने का बिल समय समय पर देकर प्रत्यक्ष रुप से 3 करोड़ ४८ लाख ८५ हजार ९९७ रुपए की ठगी की. शोरुम के मैनेजर, कैशियर, बिजनेस मैनेजर और मालिक सहित ८ लोगों पर केस दर्ज कर मुख्य सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक कृष्णा इंदलकर मामले की जांच कर रहे है.

Web Title :   Pune Crime News | Tanishq Showroom Salesman Arrested; Offense against manager, cashier, business manager and showroom owner in cheating case