Pune Crime News | वाहनों में तोड़फोड़ कर दहशत पैदा करने वालों की विश्रांतवाडी पुलिस ने कराई परेड (Video)

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे शहर में पिछले कुछ दिनों से अपराधियों द्वारा वाहनों में तोड़फोड़ की जा रही है. परिसर में दहशत पैदा करने के लिए कुछ गुंडों द्वारा वाहनों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इसी तरह की एक घटना विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई थी. पुलिस ने आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया. इतना ही नहीं उन्हें सबक सिखाने के लिए पुलिस ने उनका जुलूस निकाला है.(Pune Crime News)

पुणे शहर पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने शहर में दहशत पैदा करने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई के साथ कानूनी उपाय करना शुरू किया है.(Pune Crime News)

विश्रांतवाडी के शांतिनगर परिसर में रिक्शा व टू बाइक में तोड़फोड़ कर परिसर में दहशत पैदा कर फरार हुए आरोपियों को विश्रांतवाडी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों को लेकर परिसर में दहशत खत्म करने के लिए उनका शांतिनगर परिसर से जुलूस निकाला गया. ऐसे में ये अपराध दोबारा इस तरह के गंभीर मामलों को अंजाम नहीं दे इसके लिए यह उपाय पुणे पुलिस ने शुरू किया है.(Pune Crime News)

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त रंजनकुमार शर्मा, पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे, सहायक पुलिस आयुक्त आरती बनसोडे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय भापकर, क्राइम निरीक्षक भालचंद्र ढवले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अन्सार शेख, जांच टीम के उपनिरीक्षक लहू सातपुते के साथ विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन के अधिकारी व कांस्टेबल ने की.

Web Title : Pune Crime News | Vishrantwadi Police raided the resting place of those who created terror by vandalizing vehicles (Video)

Pune Police News | किरायेदार की जानकारी पुलिस स्‍टेशन में देने की कोंढवा पुलिस की अपील

Devendra Fadnavis On Sr Police Officers | ‘उस’ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को जबरन छुट्टी पर भेजेंगे – उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस