Pune Crime News | वारजे मालवाडी : 10 डिलीवरी बॉय द्वारा 20 लाख की ठगी ; डिलीवरी प्लस कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करने वाले 10 लोगों पर केस दर्ज

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | जिओ मार्ट कंपनी (Jio Mart Company) की तरफ से ग्राहकों द्वारा ऑर्डर किए गए वस्तुओं को ग्राहकों को न देकर उसकी परस्पर बिक्री कर कंपनी को 20 लाख 70 हजार 716 रुपए का चूना (Cheating Case) लगाने की घटना सामने आई है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में वारजे मालवाडी पुलिस (Waraje Malwadi Police) ने डिलिवरी प्लस कंपनी के डिलीवरी बॉय के रूप में काम करने वाले 10 लोगों पर केस दर्ज किया है. डिलीवरी प्लस कंपनी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करने वाले महेश सोनवणे, मयूर कडू, प्रशांत कांबले, आदित्य वाघमारे, अभिषेक साठे, अनंत करचे, ललित शिंदे, राज गुप्ता, महादेव कांबले और सिद्धार्थ मराठे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

 

इस मामले में विनोद तात्या राखे (27, चिंबली) ने वारजे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना शिवणे के अग्रवाल गोदाम में जनवरी से मार्च 2023 के दौरान हुई. (Pune Crime News)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का डिलिवरी प्लस (Delivery Plus) नामक कंपनी है. उनकी कंपनी से जिओ मार्ट कंपनी को ग्राहकों द्वारा ऑर्डर किए गए वस्तुएं ग्राहकों को पहुंचाई जाती है. इसके लिए कई डिलिवरी बॉय (Delivery Boy) रखे गए है. उनमें से 10 डिलीवरी बॉय ने गोदाम से वस्तुएं उठाई. लेकिन इसे ग्राहकों तक नहीं पहुंचाकर दूसरे ग्राहकों को बेच दिया. इसके पैसे ऑफिस में जमा न कर 19 लाख 72 हजार 716 रुपए का सामान और 98 हजार कैश कुल 20 लाख 70 हजार 716 रुपए का गबन कर लिया. पुलिस सब इंस्पेक्टर जवलगी मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Warje Malwadi: 20 lakh fraud by 10 delivery boys; Crime against 10 people working as delivery boys in Delivery Plus company

 

इसे भी पढ़ें

 

हडपसर पुलिस ने वाहन चोरी के 14 मामले का किया खुलासा; 10 लाख का माल जब्त

पुणेकरों के लिए महत्वपूर्ण खबर! चांदनी चौक की ट्रैफिक 10 अप्रैल से रहेगी बंद ; जाने वैकल्पिक मार्ग

कै. पं. कुमार गंधर्व जन्मशताब्दी वर्ष प्रारंभ दि. 8 अप्रैल को विशेष कार्यक्रम : मोहन जोशी