Pune Crime | पुणे के भाजपा नगरसेवक धनराज घोगरे के खिलाफ एक और मामला दर्ज; एक वकील सहित 5 लोग शामिल, मची खलबली

पुणे (Pune News) : Pune Crime | मनपा में काम दिलाता हूँ, ऐसा कहकर ठेकेदार से 3 लाख रुपये लेने के मामले में दर्ज हुए एफआईआर (FIR) के बाद भाजपा नगरसेवक (BJP Corporator) ने शिकायतकर्ता का अपहरण कर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देकर अफिडेबिट पर जबरदस्ती साइन ले लिया। ठेकेदार पेशाब का बहाना कर के कोर्ट (Court) से भागने में सफल हुआ। उसके बाद वो दत्तवाडी पुलिस थाने (Dattawadi Police Station) पहुंचा और वहां शिकायत देने के बाद इस मामले (Pune Crime) का खुलासा हुआ।

 

निखिल रत्नाकर दिवसे (Nikhil Ratnakar Day) (उम्र 32, नि. घोरपडी पेठ) ने दत्तवाडी पुलिस थाने में शिकायत दी है। उस पर पुलिस ने नगरसेवक धनराज घोगरे (Dhanraj Ghogre), सहदेव लक्ष्मण ढावरे (Sahadev Laxman Dhavare) (उम्र 42, नि. पर्वती दर्शन), सुरेश तेलंग (Suresh Telang), विनोद माने पाटिल (Vinod Mane Patil), एड. अतुल पाटिल (Adv. Atul Patil) साथ ही घोगरे के कार्यालय में काम करनेवाले अन्य दो के खिलाफ धारा 363, 468, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

मनपा (Municipal Corporation) में काम दिलाता हूँ, ऐसा कहकर नगरसेवक घोगरे ने  निखिल   दिवसे से 3 लाख रुपया लिया था। जब मनपा से काम नहीं मिला तो दिवसे ने पैसे की मांग की। तब घोगरे व अन्य चार ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की। उसके बाद वानवडी पुलिस थाने (Wanvadi Police Station) में एफआईआर दर्ज किया गया था।

 

इस शिकायत के बारे में बात करने के लिए सहदेव ढावरे ने शिकायतकर्ता को फोन कर पर्वती दर्शन के लिए बुलाया।  इसके अनुसार गुरुवार सुबह 10 बजे के आसपास दिवसे वहां गए। उस समय आरोपी ने शिकायतकर्ता व उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दी। उसे मोटरसाइकिल पर बिठा कर एड. अतुल पाटिल के कार्यालय में ले जाया गया।

वहां पहले से ही तैयार किए गए एफिडेविट पर साइन लेकर वानवडी पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर (FIR) में गिरफ्तारी पूर्व जमानत लेने के लिए उसे शिवाजी कोर्ट में लेकर आया। शिकायतकर्ता ने कोर्ट में कहा कि यह अफिडेबिट उनका नहीं है, मुझे और मेरे परिवार को खत्म करने की धमकी देकर साइन कराया गया है।

उसके बाद शिकायतकर्ता पेशाब का बहाना कर के दोपहर 2 बजे के आसपास वहां से फरार हो गया। दत्तवाडी पुलिस (Dattawadi Police) ने एफआईआर दर्ज कर सहदेव ढावरे (Sahadev Dhavare) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस उपनिरीक्षक कामठे (Police Sub Inspector Kamthe) इस मामले की जांच कर रहे हैं।

 

Pune Crime | पुणे के चंदनवाड़ी में मां के साथ गाली-गलौज करने के कारण बेटे ने की पिता की हत्या