Pune Crime | व्यवसायी का अपहरण कर डेढ़ लाख की फिरौती वसूलने वाले दो लोगों को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | कार रिपेयरिंग के बहाने एक व्यवसायी का अपहरण कर उनसे पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी गई. इसमें से डेढ़ लाख रुपए की फिरौती वसूलने वाले दो लोगों को लोणीकंद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (Pune Crime)

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम राहुल मोताले (21) और सूरज जांभले (18) है. एक नाबालिग लड़के को भी कब्जे में लिया गया है. इस मामले में केसनंद के एक 36 वर्षीय व्यवसायी ने लोणीकंद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना केसनंद के आण्णाचा ढाबा में शनिवार की रात साढ़े 10 बजे हुई.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल मोताले की शिकायतकर्ता से मौखिक पहचान है. उसने शिकायतकर्ता के शेवरेलेट क्रूज कार की रिपेयरिंग करने के बहाने उन्हें बुलाया. जब शिकायतकर्ता वहां पहुंचे तो अन्य दो लोगों ने उनकी आंख में पट्टी बांधकर उन्हें जबरन कार में डालकर फरार हो गए. उन्हें मुक्त करने के लिए पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी. यह बात शिकायतकर्ता ने अपने भाई को बताई. समझौता कर मामला डेढ़ लाख रुपए में तय हुआ. (Pune Crime)

इसके अनुसार शिकायतकर्ता की पत्नी व उनके भाई ने इसकी खबर पुलिस को दी. पुलिस अपराधियों को तलाशने में जुट गई.
इस बीच आरोपियों ने एक तय जगह पर डेढ़ लाख रुपए रखने के लिए कहा.
इसके अनुसार शिकायतकर्ता के भाई ने डेढ़ लाख रुपए तय जगह पर रख दिया.
इसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता को वाडेबोल्हाई के प्रवेशद्वार के पीछे छोड़ दिया.

 

पुलिस और परिवार को घटना की जानकारी देने पर बेटी का अपहरण करने की धमकी दी गई.
शिकायतकर्ता को छोड़े जाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस
ने तत्काल अपनी सक्रियता शुरू कर दी और फरार हो रहे तीनों को इंदापुर से गिरफ्तार कर लिया गया.
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर गजानन पवार मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | pune police arrested two people who kidnapped a businessman and extorted a ransom

 

इसे भी पढ़ें

 

Shanikrupa Heartcare Centre | बाईपास को करे बाय बाय… शनिकृपा हार्टकेअर में प्रिवेंटिव कार्डिओलॉजी प्रोग्राम में शामिल होकर बने दीर्घायु

Pune Crime | येरवडा में पुराने विवाद को लेकर दरबार बेकरी के पास रहने वाले युवक की हत्या

Pune Crime | पुणे रेलवे स्टेशन पर भगदड़ ? यात्री की मौत ; दिवाली पर गांव जाने वाले का भीड़ में दम घुटा, ट्रेनें नहीं बढ़ाने का परिणाम