Pune Crime | पुणे के खेड़ तालुका में जुआ मटका अड्डा पर छापा ; 4 लोग गिरफ्तार

राजगुरुनगर : खेड़ तालुका के धामणटेक में पुलिस (Police) ने छापा (Raid) मारकर जुआ खेलने वाले 4 लोगों को रंगेहाथों पकड़ लिया है ।  उनके पास से 27 हज़ार रुपए का माल जब्त (Pune Crime) किया गया है।  आरोपियों को खेड़ पुलिस (Khed Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है।  तालुका में पिछले चार दिनों में यह दूसरी कार्रवाई (Pune Crime) कर जुए पर लगाम लगाया गया है।

 

तालुका के पूर्व क्षेत्र के गोसासी गांव की सीमा में धामणटेक के नायरा कंपनी (Naira Company) के मंगलमूर्ति पेट्रोल पंप के पास बने पत्रा के शेड में कई लोग जुआ खेल रहे थे।  फ़िलहाल महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार दवारा  कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए दिए गए आदेशों का उल्लंघन करने से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस मुहीम के बीच तीन पत्ती जुआ (Gambling) खेले जाने की गुप्त जानकारी खेड़ पुलिस को मिली थी।
इस जानकारी के आधार पर पुलिस सब इंस्पेक्टर भारत भोसले (Police Sub Inspector Bharat Bhosale), पुलिस हवलदार संतोष घोलप (Police Constable Santosh Gholap) व उनके सहकर्मियों ने जुआ अड्डा पर छापा मारा।  इस दौरान अमोल सुरेश वाघोले (Amol Suresh Waghole) (उम्र 27 , नि वरुडे, तालुका – खेड़  ), मंगेश नवनाथ शिंदे (Mangesh Navnath Shinde) (उम्र 27 ), गणेश खंडू पाटिल (Ganesh Khandu Patil) (उम्र 25 ) और योगीनाथ बाबूराव झिंगरे (Yoginath Baburao Jhingre) (उम्र 27, सभी नि – चिवरी, तालुका – तुलजापुर, जिला – उस्मानाबाद ) को जुआ खेलते रंगेहाथों पकड़ा।

आरोपियों से जुआ का सामान और 27 हज़ार रुपए पुलिस ने जब्त कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है।  इस मामले में पुलिस हवलदार योगेश रघुनाथ भंडारे (Police Constable Yogesh Raghunath Bhandare) ने खेड़ पुलिस स्टेशन (Khed Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।

 

 

Crime News | पहले सोशल मीडिया में स्टेटस डालकर दी चेतावनी और फिर रास्ते का काटा निकाला