Pune Crime | विवाहित होने के बावजूद कई लड़कियों से संबंध ; पुणे के पुलिस कर्मचारी को नौकरी से निकाला गया

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | विवाहित होने के बावजूद कई लड़कियों से संबंध रखने वाले व बगैर तलाक लिए दूसरी महिला पुलिस कांस्टेबल से शादी करने की इच्छा व्यक्त करने वाले पुलिस कांस्टेबल को पुणे शहर पुलिस विभाग से निकाल दिया गया है. (Pune Crime)

 

पुलिस कांस्टेबल का नाम हेमंत नथ्थू रोकडे है. वह वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन में नियुक्त था. हेमंत रोकडे के खिलाफ 2 जनवरी 2021 को औरंगाबाद ग्रामीण के तहत आने वाले कन्नड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था. रोकडे की 6 मई 2018 में शादी हुई थी. विवाह के बाद भी वह अलग अलग लड़कियों के साथ प्रेम संबंध रखकर व्हाट्सअप पर चेटिंग करता था, बगैर तलाक लिए पुलिस मुख्यालय की एक महिला अंमलदार से प्रेम संबंध रखकर उससे शादी करने की इच्छा व्यक्त कर रहा था.

 

साथ ही अलग अलग लड़कियों के साथ प्रेम संबंध रखकर पत्नी के साथ विश्वासघात कर पत्नी को लोनावला ले जाकर उसे खत्म करने की धमकी दी थी. केस दर्ज होने के बाद उसकी विभागीय जांच की गई. इसमें वह केवल एक बार अपना बयान देने के लिए हाजिर हुआ. उसके बाद उसने जांच में सहयोग नहीं किया. इसलिए एकतरफा हुए विभागीय जांच में हेमंत रोकडे के कारनामे को पुलिस की छवि धूमिल करने वाला पाया गया. इसलिए अपर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र डहाले ने उसे पुलिस विभाग से निकाल दिया है. (Pune Crime)

 

Web Title :- Pune Crime | relations with many young women while married; Pune police personnel dismissed

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | जमीन के विवाद में ट्रैक्टर बदन पर चढ़ाकर 4 वर्षीय बच्चे की हत्या ; इंदापुर की घटना

Big Boss 10 | क्या! बिग बॉस 10 के प्रतियोगी जेसन शाह हुए है संजय लीला भंसाली की हीरा मंडी में कास्ट ? पढ़े अभी

Pune Crime | पटाखा स्टॉल से पटाखा लेकर जाते हुए जान से मारने की दी धमकी; शातिर अपराधी सहित गिरोह पर एक्सटॉर्शन का केस दर्ज