Pune Crime | फर्जी रिसिप्ट बुक तैयार कर सोसायटी के नाम पर जमा किया चंदा; युवक के खिलाफ वारजे पुलिस स्टेशन में FIR

पुणे : पुणेसमाचार – Pune Crime | सोसायटी के गणेश मंडल के नाम पर फर्जी रिसिप्ट बुक तैयार कर लोगों से गणपति के नाम पर चंदा जमा करने का मामला सामने आया है। सोसायटी की बदनामी करने के मामले में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। (Pune Crime)

 

इस मामले में चेतन अशोक गावडे (20, नि. अमृतवेल गृहरचना सोसायटी, वारजे ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

 

इस मामले में साई रघुनाथ शिंंदे (39, नि. अमृतवेल गृहरचना सोसायटी, वारजे) ने वारजे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना 26 अगस्त को हुई थी।

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता व आरोपी एक ही सोसायटी में रहते है। चेतन गावडे सोसायटी का सदस्य नहीं होने के कारण उसे गणेश मंडल के लिए चंदा जमा करने का कोई अधिकार नहीं है। इसके बावजूद उसने फर्जी रिसिप्ट बुक तैयार कर सोसायटी के बाहर के लोगों से गणपति के नाम पर फर्जी रिसिप्ट देकर 1100 रुपए खुद के फायदे के लिए उठाया।

 

सोसायटी की बदनामी कर सोसायटी के लोगों से ठगी करने के कारण केस दर्ज किया गया है। वारजे पुलिस मामले की जांच कर रही है।