Pune Crime | पुणे के संगमवाड़ी से सादलबाबा चौक के बीच लुटेरों की दहशत ; जाने क्या है मामला 

पुणे (Pune News) : Pune Crime | पाटिल इस्टेट (Patil Estate) से येरवड़ा (Yerwada) की दुरी अधिक होने के बावजूद सिग्नल नहीं होने से जल्द पहुंचा जा सकता है। इसलिए अधिकांश वाहन चालक इस रोड का  इस्तेमाल करते है। लेकिन इस रोड में मध्यरात्रि के वक़्त लुटेरों की दहशत रहती है। सड़क से आने जाने वालों से मारपीट कर उन्हें लूटने की काफी घटनाये हो रही है।  संगमवाड़ी से सादलबाबा चौक (Sangamwadi to Sadalbaba Chowk) के बीच एक गिरोह दवारा बाइक सवार पर वार कर उन्हें लूटने (Robbery) की चौंकाने वाली घटना (Pune Crime) सामने आई है।

इस मामले में येरवड़ा पुलिस (Yerwada Police) ने दो नाबालिग लड़कों सहित 7 लोगों को पकड़ा है।  पकडे गए आरोपियों के नाम सनी रमेश पवार (Sunny Ramesh Pawar) (उम्र 18 ), दीपक दत्ता पवार (Deepak Dutta Pawar) (उम्र 23 ), आसिफ सलीम शेख (Asif Salim Sheikh) (उम्र 25 ), शुभम सुनील देशपांडे (Shubham Sunil Deshpande) (उम्र 22, सभी नि – दिघी ) है।

 

इस मामले में मनीषकुमार उमाशंकर मिश्रा (Manishkumar Umashankar Mishra) (उम्र 25, नि – रामनगर, येरवड़ा ) ने येरवड़ा पुलिस स्टेशन (Yerwada Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।  शिकायतकर्ता 4 नवंबर की मध्यरात्रि साढ़े 12 बजे बाइक से घर जा रहा था।  इसी  दौरान एक बाइक पर आये दो लोगों ने उससे पैसे मांगे।  शिकायतकर्ता ने पैसे देने से इंकार कर दिया।  इसके बाद आरोपियों ने उस पर कोयते से जानलेवा हमला (Attack) किया।  इस हमले में उसका कलाई जख्मी हो गया।  वह जान बचाने के लिए भागने लगा तो आरोपियों के अन्य 7 साथी तीन बाइक पर आये और शिकायतकर्ता को लात-घूसों से मारपीट कर जबरन 20 हज़ार रुपए कैश और 10 हज़ार रुपए का मोबाइल छीनकर भाग गए।

 

येरवड़ा पुलिस (Yerwada Police) ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस सब इंस्पेक्टर आलेकर (Police Sub Inspector Alekar) मामले की जांच कर रहे है।

 

Pune Crime | पुणे के हडपसर में बेटी से गाली-गलौज करने की वजह  पूछने गए पिता के सिर पर बियर की बोतल से हमला