Pune Crime | ब्याज के पैसे के लिए तीन साहूकारों ने किया तगादा, युवक ने उठाया खतरनाक कदम

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Pune Crime | ब्याज के पैसे के लिए तीन साहूकार लगातार तकादा कर रहे थे. साथ ही जान से मारने की भी धमकी दे रहे थे. साहूकारों की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यह घटना पुणे जिले के इंदापुर तालुका में हुई है. यह घटना भरणेवाडी में मंगलवार 23 अगस्त की दोपहर 2 बजे हुई. (Pune Crime)

 

मृतक का नाम जावेद अब्बास मुलानी (23) है. जावेद द्वारा आत्महत्या से पूर्व लिखी गई चिट्ठी पुलिस के हाथ लगी है. इसमें तीन साहूकारों के नाम लिखे है. इस मामले में पुलिस ने प्रफुल्ल रघुनाथ देवकाते (नि. पिंपली, तालुका बारामती), विजय मोटे (नि. निरावागज, ता. बारामती), संदीप अरुण भोसले (नि. निमसाखरता, इंदापुर) के खिलाफ ब्याज के पैसे के लिए तगादा कर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में महाराष्ट्र साहूकारी अधिनियम के अनुसार केस दर्ज किया है. इस मामले में नवाज अब्बास मुलाणी (40 नि. भरणेवाडी) ने वालचंदनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. (Pune Crime)

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जावेद मुलानी ने इन तीनों साहूकारों से ब्याज पर पैसे लिए थे. साहूकार ब्याज के पैसे के लिए तगादा कर रहे थे. इसके साथ ही जावेद को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. इन साहूकारों की प्रताड़ना से तंग आकर जावेद ने मंगलवार की दोपहर दो बजे जंक्शन से कलस रोड के बीच पत्रा के शेड में लोहे की रॉड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पूर्व जावेद ने चिट्ठी लिखकर जेब में रख छोड़ी थी. इस चिट्ठी में तीन साहूकारों के नाम लिखे है. मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर अतुल खंदारे कर रहे है.

 

Web Title :-  Pune Crime youth commits suicide as private money lenders harasses him incident of indapur taluka of pune district

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | गणेश उत्सव के मद्देनजर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, शातिर अपराधी से 5 पिस्तौल और 11 कारतूस जब्त

 

 Leopard in Pune | पुण्यातील विश्रांतवाडीतील DRDO संस्थेत बिबट्याचा वावर ?, परिसरात प्रचंड खळबळ

 

Anti Corruption Bureau (ACB) Pune | 50 हजार की रिश्वत मांगने वाला जूनियर इंजीनियर एंटी करप्शन के जाल में फंसा

 

Leopard in Pune | पुण्यातील विश्रांतवाडीतील DRDO संस्थेत बिबट्याचा वावर ?, परिसरात प्रचंड खळबळ