पुणे कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, एअरपोर्ट में 1 करोड़ 30 लाख का सोना जब्त

पुणे : समाचार ऑनलाइन – कस्टम विभाग अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुणे एयरपोर्ट से 1 करोड़ 29 लाख 4 हज़ार रुपए का सोना जब्त किया है। यह सोना दुबई से तस्करी कर लाया जा रहा था। पुलिस ने यह कार्रवाई आज की।

मिली जानकारी के अनुसार, उक्त सोना स्पाईस जेट एअरवेज के विमान में स्वच्छतागृह में छिपाया गया था। गुरूवार के तड़के 4 बजकर 25 मिनटों पर दुबई से स्पाईस जेट फ्लाइट एस जी 52 पुणे एअरपोर्ट पर उतरा। यह अंतरराष्ट्रीय विमान डोमेस्टिक होकर पुणे से बंगलुरू जाता है। इस से जानेवाले यात्री स्थानिय होने के कारण बंगलुरू में विमान उतरने के बाद उनके सामान की तलाशी नहीं ली जाती। इसलिए तस्करी कर लाया हुआ सोना यात्री पुणे में अपने कब्जे में लेते है और और बंगलुरू में उतरते हैं।

हालांकि अब तस्करी करने वालों की यह मॉडल पुलिस के नज़र में आ गयी थी। जिसके बाद कस्टम के अधिकारी पुणे एअरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय विमान की बारिकी से जांच की। इस दौरान अधिकारियों को दुबई से आए हुए विमान के स्वच्छतागृह में काले टेप में रखे हुए चार किलो के चार सोने के बार मिले। उन पर विदेशी निशान थे। उसके बाद अधिकारियों ने उक्त सोना जब्त कर लिया।