Pune Ganeshotsav 2023 | बाप्पा को विदाई देते वक्त परिवार ने बच्चे को किया नजरअंदाज, चार वर्षीय बच्चे ने ली आखिरी विदाई; मां बेटे का वह सेल्फी आखिरी साबित हुआ, पिंपरी-चिंचवड परिसर की घटना

पिंपरी : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Ganeshotsav 2023 | पुणे सहित पिंपरी चिंचवड शहर में गणपति विसर्जन जुलूस भारी उत्साह के साथ सम्पन्न हो गया है. गणेश भक्तों ने रोते हुए बाप्पा को विदाई दी है. लेकिन उत्सव में पिंपरी चिंचवड में एक दुखद घटना हुई है. मोशी में गणपति विसर्जन चल रहा था तभी चार वर्षीय बच्चे की पानी के टंकी में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. इसे लेकर पूरे परिसर में मातम पसर गया है. मृत बच्चे का नाम अर्णव आशीष पाटिल है.(Pune Ganeshotsav 2023)

यह घटना मोशी के मंत्रा सोसायटी में गुरुवार की शाम हुई. अर्णव सोसायटी का गणपति विसर्जन टंकी के पास खड़ा होकर देख रहा था. लेजिम की ताल पर सोसायटी के सभी लोग नाच रहे थे. इसी दौरान अचानक अर्णव पानी की टंकी में गिर गया. अर्णव के पानी में गिरने की किसी को खबर नहीं मिल पाई. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.(Pune Ganeshotsav 2023)

मोशी के मंत्रा सोसायटी में गणपति बिठाई गई थी. उनका विसर्जन गुरुवार की शाम किया गया. अर्णव अपने माता पिता के साथ इस विसर्जन के कार्यक्रम में शामिल हुआ था. पाटिल परिवार बाप्पा को विदाई दे रहे थे. इस दौरान अर्णव पानी के पास खड़ा था और विसर्जन जुलूस का आनंद उठा रहा था. वह अचानक से पानी में गिरा और सबसे जुदा हो गया.

अर्णव के नजर नहीं आने पर उसके माता पिता उसे ढूंढने लगे. कुछ समय बाद टंकी का ढक्कन खुला हुआ नजर आया. उसमें झांकने पर अर्णव उसमें दिखा. उसे तुरंत उपचार के लिए हॉस्पिटल लेकर गए. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. उसे उपचार से पूर्व ही मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना से पाटिल परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है.

वह सेल्फी आखिरी साबित हुआ

अर्णव उसके माता पिता बड़े उत्साह से गणेश विसर्जन जुलूस में शामिल हुए थे.
अर्णव ने सफेद रंग की पोशाक पहनी थी. विसर्जन के दौरान अर्णव और उसकी मां ने एक सेल्फी ली थी.
कहा जा रहा है कि यह सेल्फी आखिरी साबित हुई है. इस फोटो में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे है.