पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस रोजाना चलाने की माँग

पिंपरी। पुणे समाचार

पुणे से गोरखपूर को जानेवाली पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस रोजाना चलाने की माँग विश्व श्रीराम सेना ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से की है। विश्व श्रीराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष लालबाबू गुप्ता ने इस बारे में सांसद शिवाजी आढलराव पाटील को चिखली में एक मुलाकात के दौरान एक ज्ञापन सौंपा।

गुप्ता ने इस ज्ञापन में कहा है,
पुणे शहर, ज़िला के आस-पास औद्योगिक नगरी में उत्तरप्रदेश, बिहार, उत्तरांचल, पश्चिम बंगाल से रोजगार हेतु व अन्य कारणों के कारण यात्रियों संख्या लक्षणीय है। इसमें सिवान, देवरिया, गोरखपूर, नैनी, वाराणसी, गोंडा, बस्ती, कानपूर, झांसी, लखनऊ, भोपाल मार्ग के यात्रियों संख्या अधिक है। पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस सप्ताह मे दो बार अलग रूट पर चलती है। इस गाड़ी की आरक्षण चार माह पूर्व होने पर भी यात्रियों को टिकट नही मिल पाता है व गाड़ी नोरूम की दशा में हमैशा चलती है।

72 आरक्षण की क्षमता वाली एक बोगी में 200 से अधिक प्रवासी प्रवास करते रहे है। उसी प्रकार जनरल डब्बे मे जान हथेली मे रखकर लगभग 300 यात्री यात्रा कर रहे है। इसके कारण ज्येष्ठ नागरिक, महिला, बच्चे व पुरूष सभी बहुत बुरा हाल होता है। इस मार्ग पर यात्रियों भीड़ को देखते हुए पुणे- गोरखपुर एक्सप्रेस अप डाऊन रोज सुरू हो यह माँग यात्रियों द्वारा विश्व श्रीराम सेना के माध्यम से की गई है !