Pune Haveli Tahsildar Trupti Kolte Suspended | हवेली की तहसीलदार तृप्ति कोलते निलंबित; हडपसर जमीन प्रकरण व कोरोना काल में खरेदी में अनियमितता ?, पढ़े सरकार का आदेश

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Haveli Tahsildar Trupti Kolte Suspended | हवेली की तहसीलदार तृप्ति कोलते को निलंबित कर दिया गया है. हडपसर के सर्वे नंबर 62 के आरक्षित वन विभाग की जमीन गैरकानूनी रुप से आवेदनकर्ता को देने के मामले में यह कार्रवाई की गई है. तत्कालीन राजस्व मंत्री के आदेश की बगैर पुष्टि किए और सरकार से परमिशन लिए बिना व पुणे जिलाधिकारी के आवश्यक मार्गदर्शन, राय या आदेश प्राप्त किए बिना अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर आवेदनकर्ता को 12 जुलाई 2021 को जमीन उनके नाम कर दिया था. (Pune Haveli Tahsildar Trupti Kolte Suspended)

 

सरकार के अपर सचिव संजीव राणे ने निलंबित करने का आदेश दिया है. विभागीय आयुक्त के पास 23 मई 2022 को पेश किए गए रिपोर्ट में तहसीलदार तृप्ति कोलते पर कोरोना काल में जीवनावश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने और आवश्यक सेवा सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए उद्योग, ऊर्जा व कामगार विभाग के 1 दिसंबर 2016 के सरकार के निर्णय के प्रावधानों के अनुसार दिए गए वर्क सिस्टम का सहारा नहीं लेते हुए वित्तीय अनियमितता करने की जानकारी सामने आई है. साथ ही 2 जून 2022 को विभागीय आयुक्त को पेश की गई रिपोर्ट में तहसीलदार और व्यवस्थापकीय अधिकारी तृप्ति कोलते प्रकाश और अन्य मामलों में नियम से बाहर जाकर कामकाज करते पाई गई है. (Pune Haveli Tahsildar Trupti Kolte Suspended)

इसके अलावा श्रीमती कोलते के खिलाफ चुनाव संबंधी कामकाज को लेकर प्राप्त
शिकायत गंभीर होने की जानकारी भी सामने आई है. कोलते द्वारा काम में की गई
अनियमितता गंभीर किस्म का होने के कारण उन्हें सरकारी सेवा से निलंबित करने का
निर्णय लिया गया है. तहसीलदार कोलते को महाराष्ट्र नागरी सेवा (अनुशासन व अपील)
के नियम 1979 की धारा 4(1) (अ) के तहत निलंबित किया गया है.

 

इसे भी पढ़ें

 

Urvashi Rautela | उर्वशी रौतेला ने अपने भाई की शादी में पहना 35 लाख का लेहेंगा उसके साथ पहनी 85 लाख की ज्वेलरी! अभिनेत्री लग रही थी बेहद खूबसूरत !!!

Kashika Kapoor | ऊ ला ला !!, काशिका कपूर की बिकनी तस्वीरों ने इंटरनेट पर उनके सल्ट्री अंदाज से लगा दी आग!

Pune News | केंद्र सरकार वक्फ अधिनियम के बारे में झूठे प्रचार का खंडन करे, ऑडिट रिपोर्ट राज्य विधानसभाओं में प्रस्तुत की जानी चाहिए