Pune | पुणे के कर्वे नगर के स्वप्निल सोसायटी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा 

पुणे (Pune News) : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) दवारा पुणे (Pune) शहर में गुरुवार की सुबह कर्वे नगर (Karve Nagar) की एक सोसायटी के फ्लैट पर छापा (Raid) मारा गया।  शक्कर कारखाना (Sugar Factory) के लेनदेन  को लेकर यह छापा मारे जाने की जानकारी सामने आई है।  कर्वे नगर के इस सोसायटी में सुबह के वक़्त इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम सिविल ड्रेस (Pune) में पहुंची।  उनके साथ पुलिस (Police) की भी एक गाड़ी थी।

 

इस  सोसायटी के डी बिल्डिंग के एक फ्लैट में टीम के अधिकारी पहुंचे ।  राज्य के एक बड़े नेता के रिश्तेदार का यह फ्लैट है।  टीम ने तुरंत परिवार के मुखिया को अपने बारे में जानकारी देकर सवाल पूछना शुरू कर दिया।  टीम ने इस बात का ध्यान रखा कि इस छापे के बारे में किसी को कोई भनक न लगे।  लेकिन कुछ ही देर में सोसायटी के हर किसी को इसकी जानकारी मिल गई।
एक सहकारी शक्कर कारखाना अपने  रिश्तेदार को प्राइवेट नाम पर सस्ती कीमत में बेचने  का मामला गर्माया हुआ है।  चर्चा है कि इस छापे का उसी मामले से संबंध है।  छापे के दौरान काफी समय तक अधिकारियों दवारा पूछताछ की गई।  इसका ब्यौरा नहीं मिल पाया है।  लेकिन पता चला है डॉक्युमेंट्स की जांच की गई।  बताया गया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) में जांच की गई थी इसके बाद छापा मारा गया है।  पूछताछ के लिए अलग से विभाग है।  पुणे (Pune) के छापे के विषय में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही गई।

 

 

Pune | बदन में सिहरन पैदा करने वाला दौंड में बिजली गिरने का वीडियो देखा है क्या ? शहर में बारिश ने धारण किया रौद्र रूप