Pune Katraj Zoo | पुणे : कात्रज के राजीव गांधी प्राणी संग्रहालय के पास पुणे महानगरपालिका बनाएगी ‘डॉग पार्क’

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Katraj Zoo | कात्रज के राजीव गांधी प्राणी संग्रहालय के कात्रज कोंढवा रोड के किनारे की जगह में महापालिका की तरफ से पीपीपी सिद्धांत पर ‘डॉग पार्क’बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को महापालिका आयुक्त ने हाल ही में प्रशासकीय मान्यता दी है. यह जानकारी अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र बिनवडे ने दी है.(Pune Katraj Zoo)

राजीव गांधी प्राणी संग्रहालय से कात्रज देहूरोड बाइपास मार्ग पर वडंरसिटी से राजस सोसायटी के दौरान फ्लाईओवर बनाया जाएगा. इस फ्लाईओवर से सटे करीब साढ़े तीन एकड़ क्षेत्र बगैर इस्तेमाल के है. यहां पर अतिक्रमण नहीं हो इसके लिए यहां पर डॉग पार्क बनाने की योजना है.(Pune Katraj Zoo)

इसमें डॉग पॉंड, जॉगिंग ट्रैक और डिस्पेंसरी की सुविधा तैयार की जाएगी. यहां पर प्रवेश के लिए फीस ली जाएगी. पीपीपी सिद्धांत पर यह डॉग पार्क बनाया जाएगा. प्रवेश शुल्क लिया जाएगा. कात्रज व दक्षिण पुणे के श्वान प्रेमियों के लिए यह डॉग पार्क उपयुक्त साबित होगा. यह जानकारी अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र बिनवडे ने दी है.

 

Web Title : Pune Katraj Zoo | Pune Municipal Corporation to set up ‘Dog Park’ near Rajiv Gandhi Zoological Park in Katraj IAS Ravindra Binwade