आय बढ़ाने के लिए पुणे मनपा का राजस्व कक्ष शुरू

पुणे : पुणे महानगरपालिका की आय बढ़ाने हेतु नए स्त्रोतों को तलाशना तथा उस पर प्रत्यक्ष अमल करने के लिए बुधवार से राजस्व कक्ष शुरू कर दिया गया है। उसमें अतिरिक्त आयुक्त समेत 11 अधिकारियों का समावेश है।

पिछले तीन सालों से मनपा की आय घट रही है। इसलिए आय बढ़ाने के लिए नए स्त्रोंतों को तलाशने की जरूरत है। इसके मद्देनजर स्थायी समिति के अध्यक्ष हेमंत रासने ने राजस्व बढ़ाने के लिए स्वतंत्र कक्ष स्थापित करने की घोषणा की थी। उस अनुसार बुधवार से कक्ष शुरू कर दिया गया है।

अतिरिक्त आयुक्त होंगे कक्ष के अध्यक्ष

नए सीरे से स्थापित किए गए उक्त राजस्व कक्ष के अध्यक्ष अतिरिक्त आयुक्त होंगे। मिल्कियत कर विभाग के विलास कानड़े कक्ष के सचिव होंगे। इसके अलावा मनपा के विविध विभागों के अन्य 11 अधिकारियों का भी समावेश कक्ष में किया गया हैं। आय बढ़ाने की दृष्टि से नए नए स्त्रोतों को तलाशकर उस पर प्रत्यक्ष अमल करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी इस कक्ष की होगी।

बता दें कि शहर की बढ़ती जनसंख्या और आय को देखते हुए वर्ष 2014 में पुणे मनपा को राज्य सरकार ने अ श्रेणी का दर्जा दिया है। श्रेणी के अनुसार केन्द्र तथा राज्य सरकार से अनुदान तथा आर्थिक सहायता भी दी जाती है। फिलहाल शहर में मेट्रो, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विविध विकास परियोजनाएं जारी है।