Pune | पुणे में डॉ.बाबा आढाव के नेतृत्व में रिंग रोड के खिलाफ विधान भवन के सामने आंदोलन

पुणे (Pune News) – Pune | महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) द्वारा बनाए जा रहे रिंग रोड (Ring Road) से किसानों की जमीन बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसके विरोध में किसान परिषद (Farmers Council) के अध्यक्ष डॉ.बाबा आढाव (Dr.Baba Adhav) के नेतृत्व में सुबह 11 बजे से विधान भवन (Vidhan Bhavan) के सामने आंदोलन (Protest) किया जा रहा है। जिले के छह तालुकों से प्रभावित किसान सीधे विधान भवन (Pune) पहुंच रहे है।

राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) ने पुणे (Pune) शहर के चारों ओर एक रिंग रोड तैयार की है, जिसे दो भागों, पश्चिम और पूर्व में विभाजित किया गया है। शहर से 20 से 30 किमी की दूरी पर पूरी सड़क टेढ़ी-मेढ़ी है, जिसमें 70 फीसदी कृषि भूमि प्रभावित है। 10 प्रतिशत वन भूमि है और 20 प्रतिशत बंजर भूमि है। इस रिंग रोड (Ring Road) में जिले के हवेली, पुरंदर, भोर, मुलशी, मावल और खेड़ तालुका के 84 गांवों में लगभग 3,912 एकड़ भूमि प्रभावित होगी। इसमें ढाई हजार एकड़ बागवानी, एक हजार एकड़ कृषि योग्य भूमि और चार सौ एकड़ परती भूमि शामिल है।

इसके परिणामस्वरूप 1,266 परिवार भूमिहीन हो रहे हैं। इसके अलावा 918 आवासीय घर, 37 मंदिर, 340 कुएं, 251 नाले, नाले, 588 बोरवेल, 167 गौशाला, 227 पॉलीहाउस, दुकानें, 67 पोल्ट्री फार्म, 1.5 लाख पेड़, पाइपलाइन, 218 पक्की सड़कें, 94 मुख्य सड़कें बाधित हैं। कुल प्रभावित आबादी लगभग 20,000 है।

रिंग रोड का छह तालुकाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है और एक रिंग रोड विरोधी कार्रवाई समिति का गठन किया गया है। इस समिति की ओर से डॉ. आढाव (Dr.Baba Adhav) के नेतृत्व में मोर्चा का आयोजन किया जायेगा इसकी जानकारी नितीन पवार (Nitin Pawar) और प्रल्हाद बारगडे ( Pralhad Bargade) ने दी।

 

 

Rashmi Shukla | राज्य सरकार रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट सीबीआई को सौंपने को तैयार

MSRTC News | पुणे से कोंकण के लिए एसटी की ज्यादा बसें