Pune-Mumbai Expressway | पुणे, मुंबई मार्ग पर ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म होगी; राज्य सरकार ने लिया ‘यह’ निर्णय

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune-Mumbai Expressway | मुंबई-पुणे एक्स्प्रेस वे पर लगने वाला ट्रैफिक जाम अब खत्म होगा. क्योंकि इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. अब हर शनिवार, रविवार को लगने वाले ट्रैफिक जाम के बाद हादसों के कारण ट्रैफिक ठप हो रहा है. इसलिए पिछले कुछ दिनों में कई बार इस मार्ग पर ट्रैफिक बेहद धीमी थी. एक्सप्रेस वे पर भारी टोल टैक्स भरकर सफर करने वाले वाहन धारकों को हमेशा ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए सरकार ने अब बड़ा निर्णय लिया है.(Pune-Mumbai Expressway)

 

पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे 2002 में तैयार किया गया था. 94 किलोमीटर के इस हाईवे के कारण पुणे-मुंबई के बीच की दूरी कम हो गई है. दोनों शहरों के बीच सफर अधिक गतिमान हो गया है. लेकिन 2002 के बाद 2023 तक इस हाईवे पर वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई है. इस एक्सप्रेस वे पर अब क्षमता से ज्यादा वाहन चल रहे है. इस वजह से दुर्घटना होने के साथ ट्रैफिक जाम लग रहा है. इस मार्ग पर अब और लेन बनाया जाएगा. एमएसआरडीसी की तरफ से प्रस्ताव तैयार किया गया है. ऐसे में इस मार्ग पर दो लेन बढ़ाए जाने से ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म होगी.(Pune-Mumbai Expressway)

पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिलहाल 6 लेन है. यहां पर 8 लेन तैयार किया जाएगा. इसके लिए कई जगहों पर भूमि अधिग्रहण किया गया है. कुछ जगहों पर जगह की जरूरत पड़ेगी. साथ ही टनल, पूल का काम किया जाएगा. इस पर साढ़े चार हजार करोड़ का खर्च होगा.

Web Title :  Pune-Mumbai Expressway | pune mumbai express highway eight lanes also lanes will be increased on the old mumbai pune route