Pune News | पिंपरी न्यायालय में 51 हजार 558 मुकदमे प्रलंबित

पिंपरी : Pune News | पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) का तेजी से शहरीकरण न्यायपालिका पर भारी दबाव डाल रहा है। पिंपरी-मोरवाड़ी अदालत (Pimpri-Morwadi Court) में 51,558 मामलों के खिलाफ 2,926 दीवानी दावे और 48,632 आपराधिक मामले लंबित हैं। इससे शहर के नागरिकों को काफी असुविधा हो रही (Pune News) है और उन्हें न्याय पाने के लिए पुणे के जिला न्यायालय (Pune District Court) का सहारा लेना पड़ रहा है। पिंपरी चिंचवड एडवोकेट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महापौर उषा ढोरे (Mayor Usha Dhore) के साथ मिलकर चर्चा की।

 

इसके बाद महापौर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त जानकारी दी। पिंपरी मोरवाड़ी अदालत प्रतिदिन चार से पांच दीवानी मामलों और 15 से 16 आपराधिक मामलों की सुनवाई करती है। इससे न्यायपालिका पर भारी दबाव पड़ रहा है। दावों के निपटान की सीमा के आधार पर भविष्य में लंबित दावों की संख्या बढ़ने की संभावना है। जिला न्यायालय के पास शहर में वकीलों और नागरिकों के लिए पर्याप्त वाहन पार्किंग तक नहीं है। चूंकि शहर में कोई फैमिली कोर्ट नहीं है, इसलिए महिलाओं को मदद के लिए पुणे (Pune) जाना पड़ता है।  यह अनावश्यक रूप से सहन करना पड़ता है।

 

मोरवाड़ी में अदालत की इमारत न्यायिक कार्यवाही के लिए अपर्याप्त है। न्यायपालिका से निपटने में कई कठिनाइयाँ हैं। राज्य सरकार (State government) ने शहर में न्यायिक परिसर स्थापित करने के लिए पिंपरी चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण (Pimpri Chinchwad Navnagar Development Authority) की लगभग 16 एकड़ भूमि स्वीकृत की है। महापौर ढोरे ने बताया कि हाल ही में हुई आम सभा की बैठक में भवन निर्माण के लिए 16 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गयी। साइट को राज्य के कानून विभाग (law department) को सौंप दिया गया है और साइट को आंशिक रूप से खाली भी कर दिया गया है। प्रस्तावित परिसर में 82 कोर्ट हॉल बनाने की योजना है। इसमें डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, सीनियर लेवल सिविल कोर्ट, जूनियर लेवल सिविल कोर्ट, मोटर व्हीकल कोर्ट, फैमिली कोर्ट, को-ऑपरेटिव कोर्ट, लेबर कोर्ट, जजों के लिए आवास आदि शामिल होंगे। इस बैठक में सभागृह नेता नामदेव ढाके, स्थायी समिति सभापति एड. नितीन लांडगे, असोसिएशन के अध्यक्ष एड. सचिन थोपटे, अतिश लांडगे, संजय दातिर-पाटील, दिनकर बारणे, गौरव वालुंज, निखील बोडके आदि उपस्थित थे।

 

 

 

Pune Crime | मैट्रीमोनी पोर्टल से हुई पहचान से लगाई 39 लाख की चपत

 

Pune News | उद्यानों व गीले कचरे के निपटारा के लिए “कम्युनिटी लेवल कम्पोस्टिंग” प्रोजेक्ट