Pune News | नागरिकों के आंदोलन में आया हिंसक मोड़; आंदोलनकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विवाद

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune News | महापालिका प्रशासन द्वारा विभिन्न समस्याओं का हल नहीं किए जाने की वजह से नागरिकों ने आंदोलन किया था जिसने बुधवार को हिंसक मोड़ ले लिया. कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया. इसका नागरिकों द्वारा विरोध जताए जाने के बाद आंदोलनकारियों और कार्यकर्ताओं में वाद विवाद हो गया और इसके बाद मारपीट होने की प्राथमिक जानकारी सामने आई है. (Pune News)

पुणेकरों को निरंतर किसी ने किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इनमें ट्रैफिक जाम, पार्किंग की खराब व्यवस्था, नदियों में छोड़ा जा रहा गंदा पानी, कूड़ा मुक्त पुणे शहर योजना की बदहाली आदि समस्याओं को लेकर क्रांति दिवस पर महापालिका का घेराव करने की नागरिकों ने घोषणा की थी. इसके अनुसार महापालिका भवन परिसर में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. आंदोलन के दौरान कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता वहां पहुंचे.

 

कार्यकर्ताओं को देखकर नागरिकों ने कहा कि आंदोलन नागरिकों का है, इसलिए इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाए. इस वजह से आंदोलनकारियों के साथ मारपीट किए जाने की जानकारी रूपेश केसेकर ने दी है.

Web Title :  Pune News | citizens agitation turns violent clashes between protesters and congress workers