Pune News| शराब के नशे में सहयात्री को ‘गोवा एक्सप्रेस से फेंका’; यात्री की मौके पर मौत, 1 गिरफ्तार

पुणे: शराब के नशे में सहयात्री से लड़ाई कर उसे चलती ट्रेन से बाहरफेंकने की घटना सोमवार को केडगांव स्टेशन पर हुई। इस मामले में नितिन दीपक जाधव (उम्र 21, श्रीरामपुर जिला अहमदनगर) को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी नितीन जाधव व मृत गजानन राठोड (उम्र 33, नि. हिंगोली) ये दोनो गोवा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02780 के जनरल डिब्बे से सफर कर रहे थे। यात्रा के दौरान दोनो की पहचान हुई। कुछ ही देर में दोनों के बीच पीने के पानी पर विवाद हुआ। दोनों ने ही शराब पी रखी थी। विवाद बढ़ने के बाद आरोपी नितिन ने राठोड को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया।

राठोड सामने के डाउन ट्रैक पर गिर गया। राठोड की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने भागने के लिए ट्रेन की चेन खींचने की कोशिश की। तभी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मचारी विट्ठल भोसले ने भाग रहे आरोपी का पीछा कर पकड़ा। उसने पूरी सच्चाई बताई। केडगांव आरपीएफ ने उसे अपने कब्जे में लेकर लोहमार्ग पुलिस की हिरासत में दे दिया।