मंदबुद्धि किशोरी ने 33 वर्षीय मंदबुद्धि युवती को दूसरी मंजिल से फेंका

पुणे : पुणे सामाचर ऑनलाइन – पुणे के कोथरुड इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक मंदबुद्धि किशोरी ने 33 वर्षीय मंदबुद्धि युवती को दूसरी मंजिल से फेंक दिया। इस घटना में युवती की मौत हो गई। रविवार को कोथरुड के सावली मतिमंद व बहुविकलांग प्रतिष्ठान के स्कूल में यह वारदात हुई है। इसमें मरनेवाली का नाम ममता मोहन डोंगरे (33) है। इस मामले में कोथरुड पुलिस ने एक 14 वर्षीय किशोरी को हिरासत में लिया है।

इस वारदात को लेकर प्रतिष्ठान की ओर से अनिता टापरे ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, कोथरुड की डावी भुसारी कालोनी में सावली मतिमंद व बहुविकलांग प्रतिष्ठान नामक संस्था है जहां मंदबुद्धि और विकलांग बच्चों का जतन किया जाता है। यहां ममता दूसरी मंजिल की रैम्प से जा रही थी तब किशोर उम्र की मंदबुद्धि लडक़ी ने पीछे से आकर ममता को पीछे से पकड़कर उसे दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। अनिता टापरे के ध्यान में आने के बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। कोथरुड पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर ममता को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी किशोरी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। फिलहाल मामले की छानबीन शुरू है।