Pune News| … तभी बारामती में प्रतिबंध में और ढील दी जाएगी: अजित पवार का स्पष्ट निर्देश

बारामती: बारामती शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों की संख्या कम हो रही है, यह संतोषजनक है। हालांकि पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत के अंदर रहने के बाद ही प्रतिबंध में और ढील दी जाएगी। प्रशासन अगले दो दिन में परिस्थिति का जायजा लेकर निर्णय ले। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा निश्चित किए मापदंडों का विचार किया जाए, ऐसा निर्देश उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दिया।

बारामती के विद्या प्रतिष्ठान के सभागृह में कोविड-19 वायरस के कहर की परिस्थिति और उपाययोजना की समीक्षा उपमुख्यमंत्री पवार ने की। इस मौके पर बारामती की नगराध्यक्षा पौर्णिमा तावरे, पंचायत समितिकी सभापति निता फरांदे, उपनगराध्यक्ष अभिजीत जाधव, पंचायत समिति उपसभापति रोहित कोकरे, उपविभागीय अधिकारी दादासाहेब कांबले, महावितरण के मुख्य कार्यकारी अभियंता सुनील पावडे, अपर पुलिस अधीक्षक मिलिंद मोहिते, उपविभागी पुलिस अधिकारी नारायण शिरगावकर, तहसीलदार विजय पाटिल, वर्ग विकास अधिकारी राहुल कालभोर, मनपा के मुख्याधिकारी किरणराज यादव, तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज खोमणे आदि उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि कोरोना प्रतिबंधक वैक्सीन ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध कराने को लेकर कार्यवाही शुरू है। वैक्सीनेशन का उचित नियोजन किया जाए। म्युकरमायकोसिस के लक्षण, सतर्कता, इलाज आदि की जानकारी ग्रामीण इलाके में हर जगह तक पहुंचाई जाए, ऐसा पवार ने कहा।

उपविभागी अधिकारी दादासाहब कांबले ने परशासन की ओर से किए गए उपाययोजना की जानकारी दी।

हीराभाई बुटला विचार मंच की ओर से मोबाइल क्लिनिक का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री पवार के हाथो किया गया। इस मौके पर बुटाला विचारमंच कौस्तुभ बुटाला और प्रतिभा हाँडेकर उपस्थित थे। साथ ही दाना इंडिया टेक्नीकल सेंटर प्रा. लि. हिंजवडी, पुणे के उरफ फंड व मिलिंद वालवाडकर की कोशिश से बारामती स्थित सिल्वर जुबली सरकारी अस्पताल को मिनी वेंटिलेटर दिया गया। इस मौके पर अमेरिका के डॉ दीपेश राव की ओर से म्युकरमायकोसिस के लिए लगनेवाले इंजेक्शन के 25 डोज रुई ग्रामीण अस्पताल को उपमुख्यमंत्री के हाथों सौंपा गया।