Pune News | रनिंग रूम लोको पायलट के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए उपयोगी

पुणे : Pune News | मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी (Anil Kumar Lahoti) ने पुणे (Pune News) रेल मंडल (railway division) के वार्षिक निरीक्षण के दौरान सुसज्जित घोरपडी रनिंग रूम (Ghorpadi Running Room) का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लियाI

 

महाप्रबंधक ने रनिंग रूम में योगा हॉल, ध्यान कक्ष, आरोग्यपूर्ण तथा स्वच्छ भोजन कक्ष, स्वच्छ रसोई, हर्बल गार्डन, महिला लोको पायलट के लिए अलग सुविधाएं आदि का गहन निरीक्षण किया I रनिंग रूम चेक इन/चेक आउट के लिए इन हाउस विकसित सॉफ्टवेयर का उद्घाटन किया जिसमें ऑनलाइन उपयोगकर्ता फीडबैक की सुविधा भी शामिल है । यह सॉफ्टवेयर लोको पायलट दल को बेड की उपलब्धता में लगनेवाले प्रतीक्षा समय को कम करने में सहायक होगा I उन्होंने लोको पायलट के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अच्छे पोषण, ध्यान और योग के अभ्यास की आवश्यकता पर जोर दिया जिससे गाड़ी संचालन के दौरान चालक दल की एकाग्रता और बेहतर होगी ।

 

सुरक्षित गाड़ी संचालन सुनिश्चित करने के लिए लोको पायलट दल (loco pilot crew) को प्रशिक्षण के संबंध में लोको ऑपरेशन विभाग (Loco Operation Department) द्वारा कई सुधार कार्य तथा बेहतर प्रबंधन किए गए है जिसके चलते पुणे रेल (Pune Rail) ने मंडल वर्ष 2021-22 में अब तक 14,676 माल गाड़ियाँ चलायी जो पिछले वर्ष की तुलना में 20% अधिक है।

 

महाप्रबंधक श्री लाहोटी (Anil Kumar Lahoti) ने निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा (Renu Sharma) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर जोएल मैकेंझी (Joel Mackenzie), सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर प्रतिक जैन (Prateek Jain) तथा लोको ऑपरेशन विभाग (Loco Operation Department) की टीम द्वारा किए गए सतत सुधार कार्यों, बेहतर प्रबंधन तथा अभिनव कल्पना के माध्यम से लोको पायलट दल (loco pilot crew) को दी जानेवाली सुविधाओं की सराहना कर संतोष व्यक्त किया I

 

 

 

Nawab Malik – Sameer Wankhede | नवाब मलिक-वानखेडे विवाद में नया ट्विस्ट, अब समीर वानखेडे की बुआ गुंफाबाई भालेराव की एंट्री

 

Pune News | विदेश से आनेवाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही क्वारंटाइन करें

 

Pune Crime | स्वास्थ्य विभाग पेपर लीक मामले में नौसेना का नाविक गिरफ्तार