पुणे, पिंपरी चिंचवड़ शहर और पूरे जिले के स्कूल- कॉलेज भी बंद

 पुणे । समाचार ऑनलाइन

नौकरी और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर सकल मराठा समाज ने क्रांति दिन पर पूरे महाराष्ट्र में बंद और आंदोलन का ऐलान किया है। गत सप्ताह चाकण में हुए हिंसक आंदोलन के दौरान स्कूल बस सेवा भी प्रभावित हुई थी। कल (9 अगस्त) के मोर्चा और आंदोलन के दौरान विद्यार्थियों को दिक्कत न हो इस उद्देश्य से कल पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहरों और समस्त पुणे जिले के स्कूल- कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया है। पुणे के जिलाधिकारी नवलकिशोर राम ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है। इसके साथ ही पुणे और पिंपरी चिंचवड़ मनपा के शिक्षा विभाग ने भी अपने- अपने शहरों में स्कूल- कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया है।

[amazon_link asins=’B01MTQ5M7B,B01N3TJ4M7′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4db4ffe3-9b1b-11e8-9c72-df0f3ffd8041′]