Pune Crime News | ऑनलाइन टास्क के बहाने एक से 15 लाख की ठगी, विश्रांतवाडी परिसर की घटना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर बहुत सारे पैसे मिलेंगे, इस तरह का झांसा देकर एक व्यक्ति से करीब 15 लाख 82 हजार 975 रुपए की आर्थिक ठगी की गई. इस मामले में विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में साइबर ठग के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना शिकायतकर्ता के घर में ऑनलाइन हुई.

इस मामले में अमरनाथ नकुलचंद्र रॉय (उम्र-51, नि. आनंद पार्कस वैभवनगर) ने विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर 9302263104 नंबर के मोबाइल धारक, टेलीग्राम धारक व पंजाब बैंक के अकाउंट धारक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात मोबाइल धारक ने शिकायतकर्ता के व्हाट्सअप पर संपर्क किया. शिकायतकर्ता को मैसेज कर ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर भरपूर पैसे मिलने का झांसा दिया. इसके बाद टेलीग्राम पर एक लिंक भेज कर शिकायतकर्ता को अकाउंट खोलने के लिए कहा.

अकाउंट ओपन करने के बाद उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर लिया. ग्रुप चलाने वाले साइबर ठग ने शुरुआत में शिकायतकर्ता दवारा भरे गए व पुरे किये गए टास्क की रकम शिकायतकर्ता को देकर उनका विश्वास जीता.

इसके बाद साइबर ठगों ने बार बार अलग अलग कारण बताकर शिकायतकर्ता को बैंक अकाउंट में 15 लाख 82 हजार 975 रुपए जमा कराने के लिए कहा. इसके बाद उन्हें न तो कोई टास्क दिया और न ही दी गई रकम वापस की. ठगे जाने का ध्यान आने पर अमरनाथ रॉय ने विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक क्राइम भालचंद्र ढवले कर रहे है.