Pune Crime News | मामूली विवाद में युवक के सिर पर सीमेंट ब्लॉक से हमला, धनकवडी की घटना

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – मेस का बोर्ड अंदर लेते वक्त धक्का लगने को लेकर युवक को थप्पड़ रसीद कर दिया गया. इसे लेकर सवाल करने गए युवक के सिर पर सीमेंट ब्लॉक से हमला कर गंभीर रुप से जख्मी करने की घटना हुई है. यह घटना रविवार की रात दस बजे पुणे-सातारा रोड के धनकवडी के सत्यम वडापाव व स्नैक सेंटर में हुई है. इस मामले में सत्यम वडापाव सेंटर के मालिक सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

इस मामले में योगेश दत्तात्रय कुलकर्णी (उम्र-30, नि. बालाजीनगर, धनकवडी) ने सहकारनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर सत्यम वडापाव व स्नैक सेंटर के मालक, उसके बेटे व उसके अन्य दो दोस्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 352, 504, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के पिता व उनका भांजा आयुध पुणे सातारा रोड से जा रहे थे. इसी दौरान सत्यम वडापाव में काम करने वाला लड़का मेस का बोर्ड अंदर ले रहा था तभी आयुध से बोर्ड को धक्का लगने से वह नीचे गिर गया. इस पर सत्यम वडापाव के लड़के ने आयुध से कहा कि ठीक से चलने नहीं आता है क्या और एक थप्पड़ मार दिया.

इस पर शिकायतकर्ता के पिता ने इसे लेकर सवाल किया तो उनके साथ विवाद किया गया. इसे लेकर पिता ने फोन कर शिकायतकर्ता से सारी बात बताई. योगेश कुलकर्णी वहां आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी विवाद किया. जबकि एक लड़के ने सड़क किनारे पड़ा सीमेंट के ब्लॉक से योगेश कुलकर्णी के सिर पर मारकर जख्मी कर दिया. मामले की जांच पुलिस हवलदार जोशी कर रहे है.