Pune Pimpri Chinchwad Crime News | पिस्तौल रखने वाले एक को लोनावला ग्रामीण पुलिस ने किया गिरफ्तार

लोनावला : पुणेसमाचार ऑनलाइन – बगैर परमिट पिस्तौल रखने वाले एक व्यक्ति को लोनावला ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस सहित कुल 35 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई 26 दिसंबर को वरसोली के कचरा डिपो परिसर के भारत गैस गोदाम के पास की गई.

पुलिस निरीक्षक किशोर धुमाल को 26 दिसंबर को जानकारी मिली कि, एक व्यक्ति बगैर परमिट के देसी पिस्तौल लेकर घूम रहा है. वह आज वरसोली कचरा डिपो के भारत गैस के गोदाम के पास आने वाला है. पुलिस की टीम ने तत्काल भारत गैस गोदाम के पास जाल बिछाया.

पुलिस के होने की भनक लगते ही आरोपी ने वहां से भागने का प्रयास किया. लेकिन, पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस मिला. पुलिस ने पिस्तौल और कारतूस जब्त कर लिया. आरोपी के खिलाफ लोनावला ग्रामीण पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल, अपर पुलिस अधीक्षक मितेश गट्टे, सहायक पुलिस अधीक्षक लोनावला विभाग सत्य साई कार्तिक के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर धुमाल के गाइडेंस में पुलिस उपनिरीक्षक भारत भोसले, पुलिस हवलदार विजय कुमार मुंढे, पुलिस हवलदार नितिन कदम, पुलिस हवलदार संतोष शेलके, पुलिस नाईक गणेश होलकर, पुलिस नाईक भूषण कदम, पुलिस नाईक किशोर पवार, पुलिस कांस्टेबल संजय दादा पंडित, पुलिस कांस्टेबल सिद्धेश्वर शिंदे, पुलिस कांस्टेबल ऋषिकेश पंचरास की टीम ने की.