Pune Pimpri Chinchwad Crime News | गिरवी रखी गाड़ी वापस न कर महिला से ठगी, वाकड की घटना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime News | पैसों के लिए गिरवी रखी गाड़ी पैसे देने के बावजूद वापस करने में टालमटोल कर महिला से ठगी करने की घटना सामने आई है. यह घटना अप्रैल 2022 से जून 2022 के दौरान लक्ष्मण नगर थेरगांव में हुई है. इस मामले में शनिवार 7 अक्टूबर को वाकड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है.(Pune Pimpri Chinchwad Crime News)

इस मामले में एक महिला ने वाकड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने आशीष राजू भोरे (उम्र-36, नि. लक्ष्मण नगर, थेरगांव व तापकीरनगर, कालेवाडी, पुणे) के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज किया है.(Pune Pimpri Chinchwad Crime News)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने आशीष भुरे के पास मारुती सुजुकी एस क्रॉस गाड़ी डेढ़ लाख रुपए के लिए एक महीने के लिए गिरवी रखा था. इस दौरान आशीष ने शिकायतकर्ता को एक लाख रुपए कैश देकर शेष 50 हजार रुपए ऑनलाइन देने की बात कही थी. लेकिन उसने पैसे नहीं भेजे. शिकायतकर्ता ने बार बार पैसों की मांग की. लेकिन उसने पैसे नहीं भेजे. एक महीने के बाद शिकायतकर्ता ने आशीष को फोन कर पैसे लेकर गाड़ी वापस करने की विनती की.

इस पर आशीष भुरे ने ब्याज सहित 1 लाख 35 हजार रुपए देकर गाड़ी ले जाने के लिए कहा. शिकायतकर्ता ने गाड़ी देकर पैसे ले जाने के लिए कहा. इस पर आशीष ने कहा कि पहले पैसे देने होंगे इसके बाद गाड़ी मिलेगी. इसके बाद शिकायतकर्ता ने एक मध्यस्थ के जरिए आशीष भुरे को तीन किस्तों में पैसे दिए.

इसके बावजूद आरोपी ने शिकायतकर्ता की गाड़ी नहीं दी. शिकायतकर्ता के पति ने भी आरोपी से संपर्क कर गाड़ी वापस करने के लिए कहा. लेकिन उसने गाड़ी वापस करने में टालमटोल कर ठगी की. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक दाभाडे कर रहे है.

Pune Crime News | बिबवेवाडी परिसर में महिला से छेड़छाड़ कर बेटे की पिटाई, 4 लोगों पर FIR