Pune Crime News | पैसे क्रेडिट होने का झूठा मैसेज भेजकर सीनियर सिटीजन से ठगी, पुणे की घटना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – साइबर ठगों ने पैसे क्रेडिट होने का झूठा मैसेज भेजकर एक सीनियर सिटीजन को चुना लगाया है. आरोपियों ने सीनियर सिटीजन के मोबाइल पर कॉल कर कहा कि ‘मैं शर्माजी बात कर रहा हूं.’ इसके बाद ठगी की. यह घटना 7 दिसंबर 2023 को हुई.

इस मामले में आंबेगांव खुर्द परिसर में रहने वाले एक 59 वर्षीय व्यक्ति ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने 81092XXXXX, 95974XXXXX, 81488XXXXX, 89621XXXXX क्रमांक के मोबाइल धारकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 419 के साथ आईटी एक्ट के अनुसार केस दर्ज किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता को अज्ञात नंबर से कॉल आया. सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि ‘मैं शर्माजी बात कर रहा हूं’ गलती से आपके बैंक अकाउंट में पैसे चला गया है. शिकायतकर्ता को लगा कि पत्नी के परिचय के शर्माजी है.

इसके बाद साइबर ठगों ने पैसे क्रेडिट होने का झूठा मैसेज भेजकर शिकायतकर्ता को भ्रमित किया और कहा आपके पास गलती से पैसा चला गया है उसे वापस भेज दे. शिकायतकर्ता ने चार अलग अलग ट्रांजेक्शन कर 54 हजार भेज दिए. ठगे जाने का ध्यान आने पर उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक नराले कर रहे है.