Pune Crime News | काम से निकाले जाने को लेकर ऑफिस में तोड़फोड़, हडपसर की घटना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – काम से निकाले जाने को लेकर दो युवकों ने ऑफिस में घुसकर धारदार हथियार से सामान में तोड़फोड़ क़ी. साथ ही ऑफिस में काम कर रहे युवक से मारपीट की. यह घटना हडपसर के टीवी शो रूम में बुधवार 13 दिसंबर की शाम साढ़े चार बजे हुई है.

इस मामले में सौरभ गौतम ओवाल (उम्र-24, नि . हांडेवाडी पंढरी नगर, हडपसर) ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर अभिजीत चव्हाण (उम्र -24), रोहित चव्हाण (उम्र-24, दोनों नि. कदमवाक बस्ती, लोणी कालभोर, पुणे) के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 427, 504, 34 के साथ आर्म्स एक्ट , महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी 15 नंबर के टीवी शोरुम काम करता था. उसे काम पर से निकाल दिया गया था. इसी वजह से आरोपी बुधवार की शाम साढ़े चार बजे ‘शिकायतकर्ता के ऑफिस में आये. उन्होंने अपने साथ लाये लोहे के धारदार हथियार से शिकायतकर्ता के ऑफिस का कंप्यूटर, प्रिंटर व अन्य वस्तुओं में तोड़फोड़ की. साथ ही शिकायतकर्ता को कुर्सी व हाथ से मारकर जख्मी कर दिया. मामले की जांच पुलिस हवलदार गवाने कर रहे है.